
प्रतिकात्मक फोटो (Patrika)
Crime News: एक महिला ने ग्राम पंचायत पड़कीभाट के सरपंच नुपेंद्र भोला यादव पर अश्लील बात करने का आरोप लगाया है। बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद पर नौकरी लगा देने की बात कहकर उससे अश्लील बातें की। इस घटना से नाराज महिला ने सरपंच के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने सरपंच के खिलाफ धारा 62, 65(2), 318 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।
सरपंच नुपेंद्र भोला यादव ने मामले से अनजान बताया और कहा महिला के आरोप गलत है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित महिला ने बताया उनके मोबाइल फोन में सरपंच से बात की पूरी रिकार्डिंग है। वहीं मामले के बाद हड़कंप है। गांव में भी सरपंच पर लगे आरोप पर चर्चा हो रही है। हालांकि सरपंच ने कहा कि यह गलत है। कोई गलत बातें नहीं की गई।
महिला के मुताबिक उनके पति का निधन 2023 में हो गया है, मेरे तीन बच्चे है। रोजी मजदूरी कर जीवनयापन करती हूं। ग्राम पंचायत से आंगनबाड़ी सहायिका की नवीन भर्ती के लिए वेकेंसी निकली। मैंने भी आवेदन दिया। भर्ती की फाइनल सूची 15 मई 2025 को चस्पा होने वाली थी। 14 मई को शाम 5 बजे सरपंच नुपेंद्र भोला यादव का फोन आया और आवेदन के बारे में पूछा।
मेरे हां कहने पर सरपंच ने आने कहा। मैंने पूछा कहां आना है, तब सरपंच ने कहा क्या दोगी। मैंने कहा कि आप काम करवा दो, जो खर्चा पानी लगेगा, दे दूंगी। तब सरपंच ने बोला बाद में फोन करना। किसी को ये बात मत बताना। उसी दिन रात 7 बजे सरपंच का फोन आया और अश्लील बात की। महिला ने परिजनों को बताया और थाने रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने कहा कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
29 May 2025 02:34 pm
Published on:
29 May 2025 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
