8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनबाड़ी सहायिका पद पर नौकरी लगाने के नाम पर महिला से अश्लील बात, केस दर्ज

Crime News: पीड़ित महिला ने थाने में बताया कि सरपंच का उसके पास फोन आया था, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद पर नौकरी लगाने की बात हुई थी, इसके रात में फोन कर..

2 min read
Google source verification
balod case

प्रतिकात्मक फोटो (Patrika)

Crime News: एक महिला ने ग्राम पंचायत पड़कीभाट के सरपंच नुपेंद्र भोला यादव पर अश्लील बात करने का आरोप लगाया है। बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद पर नौकरी लगा देने की बात कहकर उससे अश्लील बातें की। इस घटना से नाराज महिला ने सरपंच के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने सरपंच के खिलाफ धारा 62, 65(2), 318 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।

Crime News: सरपंच से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग

सरपंच नुपेंद्र भोला यादव ने मामले से अनजान बताया और कहा महिला के आरोप गलत है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित महिला ने बताया उनके मोबाइल फोन में सरपंच से बात की पूरी रिकार्डिंग है। वहीं मामले के बाद हड़कंप है। गांव में भी सरपंच पर लगे आरोप पर चर्चा हो रही है। हालांकि सरपंच ने कहा कि यह गलत है। कोई गलत बातें नहीं की गई।

यह भी पढ़ें: CG Crime: रायपुर में हुई अजीब चोर का खुलासा, ईंटों के ढेर में मिले रुपये, पुलिस को देख भाग निकला आरोपी

पीड़ित महिला ने पुलिस को यह बयान दिया

महिला के मुताबिक उनके पति का निधन 2023 में हो गया है, मेरे तीन बच्चे है। रोजी मजदूरी कर जीवनयापन करती हूं। ग्राम पंचायत से आंगनबाड़ी सहायिका की नवीन भर्ती के लिए वेकेंसी निकली। मैंने भी आवेदन दिया। भर्ती की फाइनल सूची 15 मई 2025 को चस्पा होने वाली थी। 14 मई को शाम 5 बजे सरपंच नुपेंद्र भोला यादव का फोन आया और आवेदन के बारे में पूछा।

ऐसे आगे बढ़ा बातचीत का दौर..

मेरे हां कहने पर सरपंच ने आने कहा। मैंने पूछा कहां आना है, तब सरपंच ने कहा क्या दोगी। मैंने कहा कि आप काम करवा दो, जो खर्चा पानी लगेगा, दे दूंगी। तब सरपंच ने बोला बाद में फोन करना। किसी को ये बात मत बताना। उसी दिन रात 7 बजे सरपंच का फोन आया और अश्लील बात की। महिला ने परिजनों को बताया और थाने रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की जांच चल रही है..

कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने कहा कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।