
ईंटों के ढेर में मिले चोरी के रुपये (Photo Patrika)
CG Crime: माना इलाके में बड़ी चोरी हो गई। कॉस्मेटिक और मेडिकल की होलसेल दुकान से 27 लाख रुपए चोरी हो गए। इसमें न दुकान का ताला टूटा और न कोई सेंधमारी हुई। चौंकाने वाली बात है कि रात में दुकान में जिस ताले को लगाया था, उसकी चाबी नहीं मिली। कारोबारी ने चोरी की आशंका में रात में ही पुराने ताले को निकालकर नया ताला लगाया था।
इसके बाद निश्चिंत होकर घर में सो गया। दूसरे दिन दुकान पहुंचकर ताला खोला, तो दराज टूटे मिले और 27 लाख रुपए नहीं थे। इसकी शिकायत पर माना पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। चोर की तलाश में रायपुर पुलिस ने सक्ती में देर रात संदिग्ध के घर छापा मारा। मौके पर रकम बरामद हो गई, लेकिन आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस के मुताबिक संजय आहुजा की डूमरतराई के औषधी वाटिका में संजय एजेंसी के नाम से होलसेल का कारोबार है। यहां कॉस्मेटिक और दवाई का कारोबार होता है। मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे संजय और उनके कर्मचारी दुकान में ताला लगाकर अपने घर तेलीबांधा पहुंचे। दुकान के ताले की चाबी एक्सयूवी कार के भीतर रख दी। कार पोर्च में खड़ी करके उसकी चाबी बोर्ड में रखकर भीतर चले गए। इसके बाद रात करीब 10.30 बजे संजय को उनके पिता गुरुमुख दास आहुजा ने घर का मेनगेट लॉक करने कहा। वह कमरे से बाहर निकला, तो घर के बोर्ड में रखी एक्सयूवी कार की चाबी नहीं थी। इसके बाद संजय ने कार में झांक कर देखा, तो दुकान की चाबी भी नहीं थी।
दुकान के भीतर नजारा देखा तो होश उड़ गए
बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे संजय अपनी दुकान पहुंचा और ताला खोलाकर भीतर गए। भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। उसके केबिन का दराज टूटा मिला। उसमें रखे 15 लाख रुपए गायब थे। इसी तरह उनके पिता के केबिन का दराज भी टूटा पड़ा मिला। उसमें रखे 12 लाख रुपए भी नहीं थे। इस तरह अज्ञात चोर कुल 27 लाख रुपए लेकर चंपत हो गया।
पुलिस देर रात तलाश में जुटी रही: जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकनीकी जांच की। इसमें सक्ती जिले के हसौद थाने के मालदा गांव निवासी अजय कश्यप की भूमिका संदिग्ध थी।इसके बाद पुलिस ने उसके गांव में छापा मारा। अजय मौके से भाग गया, लेकिन पुलिस को ईंटों के ढेर में रखे लाखों रुपए बरामद हुए। पुलिस देर रात तक आरोपी की तलाश में लगी रही। बताया जाता है कि आरोपी कारोबारी के यहां काम करता है।
Updated on:
29 May 2025 10:02 am
Published on:
29 May 2025 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
