15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फसल बीमा की राशि नहीं मिलने पर किसानों ने डौंडी में किया चक्काजाम, जांच के लिए बनेगी जिला स्तरीय टीम

डौंडी ब्लॉक में किसानों को 2021 की फसल बीमा की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। सोमवार को इस विकासखंड के सैकड़ों किसानों ने तहसील कार्यलय डौंडी के सामने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया था। मंगलवार को भी किसानों ने एसडीएम व तहसीलदार से जानकारी ली। कहा आखिर किसानों को कब न्याय व सरकार की योजनाओं का मिलेगा।

2 min read
Google source verification
चक्काजाम कर रहे किसानों को समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी।

आक्रोश बढ़ा: जल्द न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी, जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी

बालोद. डौंडी ब्लॉक में किसानों को 2021 की फसल बीमा की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। सोमवार को इस विकासखंड के सैकड़ों किसानों ने तहसील कार्यलय डौंडी के सामने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया था। मंगलवार को भी किसानों ने एसडीएम व तहसीलदार से जानकारी ली। कहा आखिर किसानों को कब न्याय व सरकार की योजनाओं का मिलेगा। तत्काल न्याय व फसल बीमा का लाभ नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे। एसडीएम प्रेमलता चंदेल व तहसीलदार नेहा ध्रुव ने बताया कि किसानों से चर्चा की गई। एक जिला स्तरीय जांच टीम बनाई जाएगी। टीम जांच के बाद रिपोर्ट कलेक्टर को भेजेगी, फिर आगे की कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि ब्लॉक के किसानों के खातों में फसल बीमा क्लेम की राशि डालने की शुरुआत की थी, लेकिन किसानों के खाते में बीमा का भुगतान नहीं हुआ है। किसानों में आक्रोश है। प्रदर्शन में ग्राम डौंडी, उकारी, मरकाटोला, सल्हायटोला, गुदुम, खैरवाही, नलकसा, कुमुरकट्टा, पेवारी, मनकुवर, कामता सहित अन्य गांव के किसान शामिल थे।

पूर्व में ज्ञापन सौंप चुके हैं किसान
बीते दिनों एसडीएम, तहसीलदार सहित अधिकारियों को पांच बार ज्ञापन सौंपकर किसानों ने राशि प्रदान करने की मांग की थी। ज्ञापन देने के एक पखवाड़े बाद भी किसानों के खाते में राशि जमा नहीं हुई। इससे नाराज होकर तहसील कार्यालय के सामने चक्काजाम किया। किसानों में बड़कूराम, संतोष देवांगन, श्यामलाल, हिरामन सिंह, विनोद बघेल, कमलू राम, रामनारायण, मदन लाल, किरपा राम, धनसिंह नायक आदि शामिल थे।

ये भी पढ़े : अब हरे चावल की भी जैविक खेती, उत्पादन करने वाला प्रदेश में तीसरा जिला बना बालोद

किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी
किसान नेता बड़कू राम ने बताया कि ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन ने किसानों की समस्या का निराकरण नहीं किया था। इसलिए मजबूर होकर किसानों को पैदल चलकर तहसील मुख्यालय डौंडी आना पड़ा। जल्द किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि जमा नहीं होने पर डौंडी सहित आसपास के गांव के किसान मुख्यालय में बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे। हम पूरा विश्वास कर फसलों का बीमा कराते हैं, लेकिन बीमा कंपनियां सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती हैं। इसी कारण किसानों का बीमा कंपनियों के प्रति रुझान कम हो गया है।

बीमा कंपनियां सही तरीके से सर्वेक्षण करें
किसान नेता धनसिंह नायक ने कहा कि नुकसान भरपाई देने के समय बीमा कंपनियां जो सर्वे करती हैं, वह सर्वे प्रत्येक नुकसानग्रस्त किसान के खेतों का न करते हुए एकमुश्त गांव का किया जाता है, जिससे कई किसानों को नुकसान की भरपाई नहीं मिल पाती है। जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उन किसानों के खेतों का व्यक्तिगत रूप से सर्वे किया जाना चाहिए। जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उन्हें बीमा कंपनियों को भुगतान करना चाहिए।

जांच कार्रवाई चल रही
डौंडी तहसीलदार नेहा ध्रुव ने कहा कि किसानों के फसल बीमा के मामले में जांच कार्रवाई चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जल्द ही जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी
कृषि विभाग बालोद के उप संचालक नागेश्वर पांडे ने कहा कि फसल बीमा मामले पर कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जांच टीम बनाई गई है। जल्द ही जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी।