
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सांसद मोहन मंडावी ने डेमू ट्रेन अंतागढ़ से रायपुर को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, इस दौरान मौजूद यात्री।
बालोद. यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है। अब रोजाना डेमू ट्रेन अंतागढ़ से रायपुर तक चलेगी। इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सांसद मोहन मंडावी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। नई ट्रेन में बालोद स्टेशन से ही लगभग 350 यात्रियों ने सफर किया। रेलवे ने इसके लिए नया टाइम टेबल व किराया सूची जारी किया। कहा जाए रायपुर जाने व आने दोनों के लिए जिलेवासियों को ट्रेन मिल जाएगी।
यात्रियों ने किया स्वागत
शुक्रवार को जब नई ट्रेन सजधजकर बालोद पहुंची तो यात्रियों ने स्वागत किया। इस सुविधा से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि रायपुर के लिए पहले सुबह ही ट्रेन चलने के कारण भीड़ हो जाती थी। अब भीड़ से राहत मिलेगी।
नई ट्रेन से राजधानी तक का सफर आसान
नई डेमू ट्रेन चालने से यात्रियों को अंतागढ़ से राजधानी रायपुर तक का सफर आरामदायक व आसान हो गया है। ट्रेन आठ बोगियों के साथ चल रही है, जिससे यात्रियों को पर्याप्त बैठने की जगह भी मिल रही है। हालांकि आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाएगी।
दोपहर 12.44 बजे बालोद पहुंचेगी
रेलवे बालोद के मुताबिक डेमू ट्रेन रोजाना सुबह 11 बजे अंतागढ़ से रायपुर के लिए छूटेगी, जो केवटी, भानुप्रतापपुर, सल्हईटोला, दल्लीराजहरा, कुसुमकसा, भैंसबोड़ होते हुए दोपहर 12.44 बजे बालोद पहुंचेगी, जो बालोद में दो मिनट रुककर 12.46 को रवाना होगी। रेलवे रूट में आने वाले रेलवे स्टेशनों से होते हुए दोपहर 3.30 बजे रायपुर पहुंचेगी।
रायपुर से शाम 6 बजे छूटेगी, रात 10.10 बजे पहुंचेगी अंतागढ़
रेलवे के मुताबिक डेमू ट्रेन रायपुर में लगभग ढाई घंटे विश्राम के बाद रायपुर स्टेशन से शाम 6 बजे अंतागढ़ के लिए रवाना होगी, जो रात 8.15 मिनट पर बालोद पहुंचेगी। दो मिनट स्टेशन पर रुकने के बाद अंतागढ़ के लिए रवाना होगी, जो रात 10.10 बजे अंतागढ़ पहुंचेगी।
अंतागढ़ को डेमू ट्रेन सेवा मिलने से हर्ष, क्षेत्रवासी देश के बड़े शहरों से जुड़ेंगे
गुंडरदेही. कांकेर सांसद मोहन मंडावी लोकसभा में बस्तर में रेल सेवा विस्तार को लेकर आवाज उठाते रहेे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री से मिलकर बहुप्रतीक्षित मांग से अवगत कराया। इसके कारण रेल सेवा का विस्तार हुआ। शुक्रवार को अंतागढ़ से रायपुर तक चलने वाली रेल सेवा के शुभारंभ से क्षेत्र के लोग देश के प्रमुख शहरों से जुड़ जाएंगे। व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही दल्लीराजहरा व रावघाट की खदानों से लौह अयस्क के परिवहन की सुविधा मिलेगी।
अंतागढ़ से जगदलपुर तक एवं भानुप्रतापपुर से गढ़चिरौली रेल सेवा भी शीघ्र : मोहन मंडावी
कांकेर सांसद ने क्षेत्रवासियों को इस सौगात की बधाई देते हुए कहा कि अंतागढ़ से जगदलपुर तक एवं भानुप्रतापपुर से गढ़चिरौली रेल सेवा भी हम शीघ्र लाएंगे। भारतीय बजट में इसकी स्वीकृति दे दी गई है। इस दौरान अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, राधे लाल नाग अध्यक्ष नगर पंचायत अंतागढ़, नरवास उपाध्यक्ष नगर पंचायत अंतागढ़, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन, मंडल अध्यक्ष नरोत्तम चौहान, भाजपा नेता हेमप्रकाश शिवहरे, अरविंद जैन, आनंद गोपाल कोठारी, जीतू ठाकुर, राजू श्रीवास, कलेक्टर कांकेर डॉ प्रियंका शुक्ला, एसपी कांकेर दिव्यांग पटेल, ईडी माइंस समीर स्वरूप, रेलवे के अधिकारी एडी आरएम बिश्नोई आदि उपस्थित थे।
Published on:
07 Jul 2023 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
