बालोद

30 किलो वर्मी कंपोस्ट भर्ती वाली बोरी में 6 से 8 किलो खाद कम मिल रही, भुगतान पूरा ले रहे

बालोद जिले में वर्मी कंपोस्ट के नाम पर किसान ठगे जा रहे हैं। किसानों को 30 किलो भर्ती वाली बोरी में 22 से 24 किलो खाद मिल रही है। यानी एक बोरी वर्मी कंपोस्ट में 6 से 8 किलो कमी है। किसान 10 रुपए की दर से 30 किलो कंपोस्ट का भुगतान कर रहे हैं।

2 min read
30 किलो वर्मी कंपोस्ट भर्ती वाली बोरी में 6 से 8 किलो खाद कम मिल रही, भुगतान पूरा ले रहे

बालोद. जिले में वर्मी कंपोस्ट के नाम पर किसान ठगे जा रहे हैं। किसानों को 30 किलो भर्ती वाली बोरी में 22 से 24 किलो खाद मिल रही है। यानी एक बोरी वर्मी कंपोस्ट में 6 से 8 किलो कमी है। किसान 10 रुपए की दर से 30 किलो कंपोस्ट का भुगतान कर रहे हैं। यह मामला सभी जगह नहीं है, लेकिन जहां हो रहा है, वहां बहुत ज्यादा हो रहा है। किसान ने खाद 26 दिन पहले बालोद सोसायटी से खरीदा था। फिर भी इतना ज्यादा अंतर आना समझ से परे है। ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है। बालोद सेवा सहकारी समिति में नयापारा के किसान खेमलाल साहू को 50 बोरी वर्मी कंपोस्ट दिया गया था। उन्होंने 300 रुपए प्रति बोरी की दर से कुल 15 हजार रुपए का भुगतान किया। घर आने के बाद दोबारा तौल किया तो बोरी में 22 से 24 किलो वर्मी कंपोस्ट निकला। उन्होंने 20 बोरी को तौला, सभी में यही शिकायत मिली।

जितनी खाद कम मिली, उसकी राशि लौटाएं
किसान खेमलाल साहू ने मांग की है कि हर बोरी में जितनी खाद कम मिली है, उसकी राशि वापस की जाए। वर्मी कंपोस्ट बनाने वाले महिला समूह को सही माप से खाद बोरी में भरने के निर्देश जारी करने की मांग जिला प्रशासन से की है।

पाकुरभाट गौठान से भंडारण हुआ बालोद सोसायटी में
बालोद सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक मधुसूदन देशमुख ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट का भंडारण पाकुरभाट गौठान से किया गया है। वर्मी कंपोस्ट की तौल में भी कमी आई है। इसकी जानकारी विभाग को भी दे दी है। जिस किसान को कम वर्मी कंपोस्ट मिला है वह सोसायटी आकर ले जा सकते हैं।

गीला वर्मी कंपोस्ट को कर रहे पैकिंग
गौठान में वर्मी कंपोस्ट बनाने के बाद कुछ दिन सूखने के बाद पैकिंग की जानी चाहिए। लेकिन गीला वर्मी कंपोस्ट को पैकिंग करते हैं, जिससे पैकिंग के दौरान खाद का वजन ठीक रहता है। सूखने के बाद वजन कम हो जाता है। किसान खेमलाल ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट की पैकिंग सूखने के बाद ही करें, ताकि वजन कम न हो।

अब तक 1.11 लाख क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का भंडारण
जिले के गौठान में गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाया जा रहा है। वहां से अब तक 1 लाख 45 हजार क्विंटल कंपोस्ट बनाई जा चुकी है। अब तक 1 लाख 11 हजार क्विंटल खाद का भंडारण भी हो चुका है, जिसे किसानों को वितरण किया जा रहा है।

सूखने से आई वजन में कमी
बालोद सोसायटी के प्रबंधक मधुसूदन देशमुख ने बताया कि खेमलाल को वर्मी कम्पोस्ट खरीदे 26 दिन हो गया है। खाद सूखने की वजह से वजन में कमी आई है। वहीं वजन कम होने की जानकारी भी संबंधित विभाग दे दी गई है।

मामले की कराई जाएगी जांच
जिला पंचायत बालोद के एसीईओ हेमंत ठाकुर ने कहा कियह शिकायत मिली है, जिस गौठान में वर्मी कंपोस्ट बना है। वहां से जानकारी ली जाएगी। वर्मी कंपोस्ट निर्माण से लेकर पैकिंग व भंडारण का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
20 Feb 2023 10:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर