Savaan 2023 : इस साल श्रावण( Saavan ki puja vidhi) मास कई मायनों में खास व शुभ योग के साथ आया है। श्रावण के पहले सोमवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के शिव मंदिरों में भीड़ रही।
बालोद. इस साल श्रावण मास कई मायनों में खास व शुभ योग के साथ आया है। श्रावण के पहले सोमवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के शिव मंदिरों में भीड़ रही। भक्त भागवन भोले शंकर की भक्ति में लीन रहे। वहीं छोटे बच्चों, युवक-युवतियों व महिलाओं ने भी व्रत रख भागवन शंकर की विशेष पूजा की।
यह भी पढें : CG Weather Update : IMD की बड़ी चेतावनी, कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट जारी
सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में पूजा पाठ, ओम नम: शिवाय का जप एवं भगवान शंकर के जयकारों से आकाश गूंजता रहा। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, फूल, नारियल, धूप, अगरबत्ती एवं जल चढ़ाया। वहीं छोटे बच्चे भी ओम नम: शिवाय का जाप करते रहे।
श्रावण माह भगवान शंकर को काफी प्रिय है, इसलिए इस माह का अधिक महत्व है। वहीं जानकारों के मुताबिक 19 साल बाद सावन 59 दिन का है, जिसे काफी शुभ माना जा रहा है।
शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये चीजें
सावन में शिवलिंग पर जल, सफेद फूल, अक्षत, भांग-धतूरा, गाय का दूध, धूप, पंचामृत, सुपारी, बेलपत्र और सफेद चंदन जरूर अर्पित करें। इससे भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं। भगवान भोले नाथ की आराधना अपनी भक्ति और शक्ति के अनुरूप कर सकते हैं।
इस बार 8 सावन सोमवार