
बालोद की कलेक्टर रानू साहू ने लाइन में लगकर किया मतदान, वोट डालने के बाद ली सेल्फी
बालोद. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान का सिलसिला जारी है। इसकी कड़ी में कांकेर लोकसभा के अंतर्गत बालोद जिले की कलेक्टर रानू साहू ने मतदाताओं की कतार में लगकर मतदान किया। मतदान करने के बाद कलेक्टर रानू साहू ने पोलिंग बूथ पर बने सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली।
मतदान करने के बाद कलेक्टर रानू ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया और कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। इसलिए सबकों अपने घरों से निकलकर मतदान के लिए जाना चाहिए। कांकेर में 11 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 42 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
कांकेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2022 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 154 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। यहां सुरक्षापूर्ण मतदान के लिए 80 कंपनिया तैनात की गई हैं। कांकेर लोकसभा सीट पर कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इन उम्मीदवारों के भविष्य का चुनाव 15 लाख 50 हजार 585 मतदाता करेंगे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
Updated on:
18 Apr 2019 01:56 pm
Published on:
18 Apr 2019 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
