बालोद. बालोद जिले का ओना-कोना अब पर्यटकों का सबसे पसंदीदा जगह बनते जा रहा है। गंगरेल डेम के आखिरी छोर पर बसे इस गांव की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। एक ओर भगवान शिव को समर्पित आकर्षक मंदिर है तो दूसरी ओर सूफी संत बाबा फरीद की सैकड़ों साल पहले जलाई धुनी है। प्रकृति के साथ आध्यात्म के इस अनूठे संगम के कारण यह छत्तीसगढ़ के नक्शे में तेजी से पर्यटक स्थल के रूप में उभर रहा है। देखिए ओना-कोना से रिपोर्टर दाक्षी साहू की खास रिपोर्ट…..