बालोद

Nautapa 2025: इस दिन से शुरू होगा नौतपा, 9 दिन तक खूब तपेगी धरती

Nautapa 2025: नौ दिन प्रकृति के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवधि मानी जाती है। क्योंकि इस दौरान धरती सूर्य की तेज ऊष्मा को अवशोषित करती है, जो आगे चलकर मानसून के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करती है।

less than 1 minute read
May 12, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

Nautapa 2025: इस साल नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। यह अवधि नौ दिनों तक चलेगी और इसका समापन 8 जून को होगा, जब सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। वैसे तो नौतपा के शुरुआती 9 दिन सबसे गरम होते हैं, लेकिन ये 15 दिन की अवधि होती है, जिसमें सबसे अधिक भीषण गर्मी पड़ती है।

यह नौ दिन प्रकृति के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवधि मानी जाती है। क्योंकि इस दौरान धरती सूर्य की तेज ऊष्मा को अवशोषित करती है, जो आगे चलकर मानसून के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करती है। संभावित तौर पर इस साल नौतपा की शुरुआत 24 मई से हो सकती है। नौतपा दो जून तक बना रह सकता है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मई आखिरी में तापमान चरम पर पहुंचने की संभावना है। इस बार का नौतपा झुलसा सकता है। यदि वेस्टर्न डिस्बेेंस या मौसम तंत्र में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है तो नौतपा के नौ दिन परेशानी बढ़ा सकते हैं।

Published on:
12 May 2025 03:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर