भक्ति में शक्ति का पर्व नवरात्रि रविवार से शुरू हो रहा है। शारदीय नवरात्रि को देखते हुए जिले के सभी देवी मंदिरों व दुर्गा पंडालों में तैयारी पूर्ण हो गई है। शुभ मुहूर्त में मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश जलाए जाएंगे। दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी।
बालोद. भक्ति में शक्ति का पर्व नवरात्रि रविवार से शुरू हो रहा है। शारदीय नवरात्रि को देखते हुए जिले के सभी देवी मंदिरों व दुर्गा पंडालों में तैयारी पूर्ण हो गई है। शुभ मुहूर्त में मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश जलाए जाएंगे। दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। भक्त 9 दिनों तक माता रानी की भक्ति में लीन रहेंगे। सेवा भजन सहित विविध धार्मिक होंगे। इधर नवरात्रि को देखते हुए मूर्तिकार भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं।
जिला मुख्यालय यहां स्थापित होंगे ज्योति कलश
नवरात्रि के एक दिन पहले जिला मुख्यालय के चंडी मंदिर, महामाया, ठाड़ महामाया, शीतला, दुर्गा, मोखाला मांझी, दंतेश्वरी मैया मंदिर व कपिलेश्वर मंदिर के अलावा गंगा मैया, सियादेवी, रानीमाई मंदिर समिति व पुजारी ने ज्योति कलश स्थापना की तैयारी कर ली है।
गंगा मैया में लगेगा मेला
गंगा मैया मंदिर में इस बार और आकर्षक मेला लगाया गया है। मां के दर्शन करने आने वाले मेला का आनंद लेंगे। विभिन्न दुकानें भी लगाई जा रही हंै।
मंदिर परिसर में 20 सीसीटीवी कैमरे
गंगा मैया मंदिर, सियादेवी मंदिर में इस बार भीड़ ज्यादा रहेगी। पुलिस प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट भी भक्तों की भीड़ को व्यवस्थित करने तैयारी कर रहे हैं। सामाजिक तत्व पर निगरानी के लिए मंदिर परिसर में 20 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हंै। इसकी निगरानी पुलिस की टीम करेगी। मंदिर व मेला परिसर में लगभग 100 से अधिक पुलिस की टीम तैनात की गई है।
9 दिनों तक चलेंगे जस भजन
नवरात्रि के 9 दिन तक जिले के देवी मंदिरों में माता के भक्त देवी मां की आराधना में लगे रहेंगे। 9 दिनों तक सेवा जस भजन से माता रानी की सेवा करेंगे। ग्रामीण इलाकों के देवी मंदिरों में भी तैयारी पूरी हो चुकी है।
रंग-बिरंगी रौशनी से रोशन हुआ मां का दरबार
जिले के देवी मंदिरों को मंदिर समिति ने आकर्षक रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है। जो आकर्षक लग रहा है। नवरात्रि के 9 दिन विविध धार्मिक आयोजन भी होंगे।