बालोद. आगामी एक मार्च से होने वाले दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को सभी परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र सहित गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया। कड़ी सुरक्षा के बीच नजदीकी थाने में प्रश्नपत्र व गोपनीय सामग्रियों को रखा गया। डौंडी, डौंडीलोहारा व गुरुर विकासखंड के लिए प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया। गोपनीय समाग्री वितरण करने से पहले जिला शिक्षा अधिकारी व समन्वय केंद्र प्रभारी ने फिर केंद्र प्रभारियों को दिशानिर्देश दिए कि गोपनीयता का अनिवार्य रूप से पालन करें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्र प्रभारियों ने गोपनीयता बनाने की कसम भी खाई।
जिस तिथि में परीक्षा होगी, उसी दिन ले जाएंगे प्रश्न पत्र
जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक जिस तिथि में परीक्षा होगी, उसी दिन थाने से प्रश्न पत्र ले जाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइमटेबल भी जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी में जुट गए है।
आज बालोद व गुंडरदेही ब्लॉक के लिए सामग्रियों का वितरण
जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल साव ने बताया कि एक ही दिन में सभी विकासखंड का प्रश्न पत्र व गोपनीय सामग्रियों का वितरण करते तो भगदड़ व अव्यवस्था होने की संभावना थी। इस वजह से गोपनीय सामग्रियों का वितरण दो चरणों में किया जा रहा है। प्रथम चरण में शुक्रवार को डौंडी, डौंडीलोहारा व गुरुर विकासखंड के लिए गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया गया। शनिवर को बालोद व गुंडरदेही विकासखंड के लिए गोपानीय सामग्रियों का वितरण किया जाएगा।
जिले में बनाए गए है 109 परीक्षा केंद्र
आगामी बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले भर में कुल 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए जरूरी व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए हंै।