बालोद

नोटिस के बाद लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने लगे, एक दुकान का कब्जा तोड़ा

नेशनल हाइवे निर्माण के तहत जिला मुख्यालय में काम शुरू हो गया है। नेशनल हाइवे विभाग ने 187 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। कई लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा रहे हैं। कुछ लोग दो-दो नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं।

2 min read
एक दुकान का कब्जा तोड़ा

बालोद. नेशनल हाइवे निर्माण के तहत जिला मुख्यालय में काम शुरू हो गया है। नेशनल हाइवे विभाग ने 187 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। कई लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा रहे हैं। कुछ लोग दो-दो नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। गुरुवार को सिंचाई कॉलोनी के पास कॉलेज मार्ग में अंतिम चेतावनी के बाद भी एक दुकान मालिक ने नहीं हटाया तो नगर पालिका, राजस्व व पुलिस टीम की उपस्थिति में अतिक्रमण हटा दिया गया। जेसीबी से ही बिल्डिंग के सामने के हिस्से को तोड़ा गया। नेशनल हाइवे विभाग ने सभी अतिक्रमणकारियों को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य शुरू हो गया है, अतिक्रमण हटा दें।

नवंबर माह से कार्य में आएगी तेजी
नेशनल हाइवे विभाग के मुताबिक नवंबर से शहर के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। फिलहाल नाली का निर्माण जारी है। दूसरी ओर बालोद से झलमला तक हाइवे निर्माण के दायरे में आ रहे पेड़ों की कटाई भी पूर्ण हो चुकी है।

अतिक्रमण नहीं हटाया तो विभाग हटाएगा
नेशनल हाइवे विभाग के मुताबिक सड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो विभाग अतिक्रमण हटा देगा।

जमीन को लेकर कुछ ने लगाई आपत्ति
नेशनल हाइवे अधिकारी वायके सोयम के मुताबिक चार से पांच ऐसे लोग हैं, जिसे विभाग ने नोटिस जारी किया है। उन्होंने आपत्ति की है कि यह जमीन अतिक्रमण में नहीं है। इसका दोबारा सर्वे कराया जाए। मामले को तहसील कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है। तहसील स्तर से मामले के निराकरण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इधर नेशनल हाइवे निर्माण के लिए हरियाली नष्ट
नेशनल हाइवे निर्माण के तहत अभी तक विभाग ने 8 हजार से अधिक पेड़ों की बलि दे दी है, लेकिन इसके बदले विभाग ने एक भी पौधा नहीं रोपा है। मामले में विभाग से कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है। नेशनल हाइवे निर्माण के तहत लगभग 90 फीसदी पेड़ों की कटाई हो चुकी है। बचे दस फीसदी पेड़ों की कटाई भी जल्द कराने की बात विभाग कह रहा है।

Published on:
27 Oct 2022 11:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर