
Balod News: पेट्रोल पंपों पर 24 घंटे पेट्रोल मिलने की सुविधा लिखी होती है, लेकिन इसका पालन कहीं-कहीं ही होता है। जिले के अधिकांश पेट्रोल पंप रात 11 बजे के बाद बंद हो जाते हैं।
आपको कितनी भी परेशानी हो, लेकिन पेट्रोल पंप में गहरी नींद में सोए कर्मचारी नहीं उठेंगे। उठ भी गए तो पेट्रोल नहीं डालेंगे बल्कि 6 बजे के बाद आने की बात कह देते हैं। इसका ताजा उदाहरण सोमवार- मंगलवार रात दरम्यान देखने को मिला।
मोटरसाइकिल चालक सीतेश के मोटर साइकिल में पेट्रोल कम था वह भखारा से बालोद आ रहा था। तभी ग्राम बोहारा के पेट्रोल पंप में आवाज दी, लेकिन कोई नहीं उठा, पेट्रोल पंप बंद था।
वह इसके बाद सुबह 4.15 बजे सनौद पेट्रोल पंप पहुंचा। यह भी बंद था। यहां के कर्मचारी को आवाज दी तो उठा, लेकिन कहा कि सुबह 6 बजे के बाद आना अभी पेट्रोल टैंक चालू नहीं होगा। इसी तरह सुबह 5 बजे बेलोदी के पेट्रोल पंप में भी कर्मचारी सोए हुए थे। पेट्रोल पंप बंद रहा।
आप भी रात में सफर कर रहे हो तो पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल-डीजल वाहनों में डलवा लें। इस उम्मीद में हो कि पेट्रोल पंपों में रात में पेट्रोल मिल जाएगा तो 24 घंटे पेट्रोल डीजल मिलने की सुविधा है तो कभी भी धोखा खा सकते हैं।
पेट्रोल पंपों में शासन के नियमानुसार सुविधाएं उपभोक्ताओं को मिलनी चाहिए। शासन की गाइडलाइन के तहत पेट्रोल पंपों में हवा, पानी की भी व्यवस्था होनी चाहिए। -टीआर ठाकुर, जिला खाद्य अधिकारी बालोद
Updated on:
06 Mar 2024 03:14 pm
Published on:
06 Mar 2024 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
