
PM Surya Ghar Scheme: भारत शासन ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत देश के एक करोड़ घरों की छतों पर सौर पैनल स्थापना का लक्ष्य रखा है। (Free Electricity Governmnet Scheme) योजना के अंतर्गत प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। साथ ही 78 हजार तक की अधिकतम सब्सिडी एवं सस्ते ब्याज पर लोन भी मिलेगा।
सौर प्रणाली को बढ़ावा देंगे
क्रेडा के जिला प्रभारी ने बताया कि शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को भी अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने प्रोत्साहित किया जाएगा। (PM Modi Scheme) योजना से अधिक आय, कम बिजली और नवीन रोजगार सृजन होगा। नवीनीकृत ऊर्जा स्रोत के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।
इस तरह मिलेगा अनुदान
उन्होंने बताया कि छतों पर सौर पैनल स्थापना के लिए हितग्राहियों को प्राप्त होने वाले अनुदान के अंतर्गत रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता एक से 2 किलोवॉट एवं 0 से 150 यूनिट विद्युत खपत होने पर 30 हजार से 60 हजार रुपए की राशि का अनुदान दिया जाएगा। ( Governmnet Scheme) इसी तरह रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता 2 से 3 किलोवॉट एव 150 से 300 यूनिट विद्युत खपत होने पर 60 हजार से 78 हजार रुपए की अनुदान प्रदान की जाएगी। (Free Electricity) इसी तरह रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता 3 किलोवॉट एवं 300 यूनिट से अधिक विद्युत खपत होने पर 78 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा।
पंजीयन कर सकेंगे
उन्होंने बताया कि इसके लिए लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे अनुदान राशि का अंतरण किया जाएगा। शासन हितग्राहियों को बैंक खाते में सीधे दी जाने वाली सब्सिडी से लेकर रियायती बैंक ऋण सुनिश्चित की जाएगी, जिससे हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। (Prime Minister Scheme) हितग्राही प्रधानमंत्री सूर्य घर डॉट जीओवी डॉट इन या प्रधानमंत्री सूर्य घर ऐप्प डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेने के ईच्छुक हितग्राही क्रेडा जिला कार्यालय बालोद में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के साथ अपना पंजीयन करा सकते हैं। (Prime Minister Modi) साथ ही क्रेडा जिला कार्यालय के उप अभियंता डोमेंद्र चुरेन्द्र के मोबाइल नंबर 8120444100 एवं विकास मेश्राम के मोबाइल 9165963302 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Updated on:
24 Feb 2024 07:05 pm
Published on:
24 Feb 2024 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
