
बालोद में पत्नी की मौत से दु:खी कांस्टेबल ने लगाई फांसी, राजनांदगांव में भाजपा नेता ने की खुदकुशी
बालोद. पत्नी की मौत से दु:खी आरक्षक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बालोद जिले के ग्राम टेकापार की है। जहां बुधवार सुबह उसी जगह कांस्टेबल मनीष कुमार नेताम उम्र तीस वर्ष की लाश पेड़ के फंदे पर लटकी मिली जिस जगह पत्नी का दाह संस्कार किया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कांस्टेबल के शव को फंदे से नीचे उतारकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को आरक्षक की पत्नी की मौत हो गई थी। उस सदमे से वह उबर नहीं पा रहा था। वह ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था। आखिरकार उसने पत्नी के दाह संस्कार वाली जगह पर जाकर खुदकुशी कर ली।
पत्नी की मौत के सदमे से उबर नहीं पाया आरक्षक
बालोद एसपी सदानंद कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया आरक्षक मनीष कुमार नेताम ने अपने गांव के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी की है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। आगे पूरे मामले की जांच की जा रही है। धमतरी जिले में पदस्थ आरक्षक मनीष कुमार नेताम की शादी 22 मई 2021 को हेमलता नेताम के साथ हुई थी। 24 जुलाई को घर का काम करने के दौरान अचानक उसकी पत्नी जमीन पर गिर पड़ी और फिर उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टर ने बताया था कि उसकी पत्नी को हार्ट अटैक आया था।
राजनांदगांव में भाजपा नेता ने की खुदकुशी
राजनांदगांव में सोमवार रात भाजपा नेता ने खुदकुशी कर ली। उनका शव घर के ही एक कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। नंदई चौक निवासी संजीव जैन (52) भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य थे और नगर निगम में ठेकेदारी करते थे। वह सोमवार शाम को घर पहुंचे और फिर परिजनों के साथ बैठकर चाय पी। इसके बाद रात करीब 8.30 बजे अपने कमरे में चले गए। काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो परिजन बुलाने गए, लेकिन दरवाजा बंद था। कुछ देर खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उनकी लाश फंदे पर झूलती मिली। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
11 Aug 2021 05:27 pm

बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
