बालोद

झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर, इस साल 116 मिमी अधिक बारिश

balod patrika news जिले में दो दिन की झमाझम बारिश से जिले के नदी-नाले उफान पर है। वहीं तेज व कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से जिले के सभी जलाशयों में तेजी से जल भराव हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस मानसून सीजन में जिले के सभी चार प्रमुख जलाशय छलक जाएगा। इस तीन दिन की बारिश में तांदुला जलाशय में 3 व गोंदली जलाशय में 2 फीट से अधिक जलभराव हुआ है।    

2 min read
तांदुला जलाशय जलभराव

बालोद. जिले में दो दिन की झमाझम बारिश से जिले के नदी-नाले उफान पर है। वहीं तेज व कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से जिले के सभी जलाशयों में तेजी से जल भराव हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस मानसून सीजन में जिले के सभी चार प्रमुख जलाशय छलक जाएगा। इस तीन दिन की बारिश में तांदुला जलाशय में 3 व गोंदली जलाशय में 2 फीट से अधिक जलभराव हुआ है। गोंदली जलाशय में 32 फीट जल भराव हो चुका है यानी यहां लगभग 87 प्रतिशत पानी भर चुका है इस जलाशय की जलभराव क्षमता 34 फीट है ऐसे में छलकने में मात्र दो ही फीट पानी और चाहिए।

जलाशयों में लबालब पानी भरने के कारण किसान व सिंचाई विभाग खुश
जिले के सबसे बड़े तांदुला जलाशय में साढ़े 27 फीट पानी भर चुका है इस जलाशय में 54.20 फीसदी पानी भर चुका है। जिले के खरखरा व मटियामोती जलाशय की भी स्थिति ठीक है। जलाशयों में लबालब पानी भरने के कारण किसान व सिंचाई विभाग भी खुश है। वहीं सभी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस मानसून सीजन चारों जलाशय ओवरफ्लो हो जाएगा। तांदुला की खूबसूरती को देखने के लिए दूरदराज से पर्यटक जलाशय आ रहे हैं। जैसे-जैसे जलभराव अधिक होगा वैसे-वैसे भीड़ पर्यटकों की भीड़ और बढ़ेगी।

बीते साल जिले के सभी जलाशय अगस्त माह में हुआ था ओवरफ्लो
जिले में अभी मानसून सक्रिय हुआ है। अभी पूरा बारिश सीजन बाकी है। वहीं बीते साल अगस्त माह में ही तांदुला सहित सभी जलाशय ओवर फ्लो हुआ था। इस बार अगर अच्छी बारिश हुई तो जुलाई माह में सभी जलाशय छलक सकता है। फिलहाल सभी जलाशयों में जलभराव तेजी से हो रहा है, जो जिले के किसानों व विभाग के लिए अच्छी बात है।

जिले में अब तक 271 मिमी बारिश, बीते साल से 116 मिमी अधिक
जिले में बीते तीन दिन से अच्छी बारिश हुई है। वहीं इन तीन दिन में जिले में 271 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि बीते साल 28 जून की स्थिति में 155 मिमी बारिश हुई थी। बीते साल की अपेक्षा इस साल 116 मिमी अधिक बारिश हुई है।

जाने जिले के जलाशयों में जलभराव की स्थिति
जलाशय - जलभराव
तांदुला -54.09 प्रतिशत
गोंदली -86.24 प्रतिशत
मटियामोती -61.50 प्रतिशत
खरखरा -56.18 प्रतिशत

जिले में मंगलवार से बुधवार सुबह तक 99.9 मिमी हुई बारिश
तहसील - बारिश मिमी में
बालोद -119.6
गुरुर -83.5
गुंडरदेही -92.5
डौंडी-93.3
डौंडीलोहारा -186.0
अर्जुंदा -50.4
मार्रीबंगला ( देवरी )-73.1
कुल औसत बारिश -99.9 मिमी

जलाशय में तेजी से जलभराव हो रहा
तांदुला जल संसाधन विभाग बालोद के एसडीओ केके वर्मा ने कहा कि तांदुला व गोंदली जलाशय में तेजी से जलभराव हो रहा है। हमें उम्मीद है कि इस मानसून सीजन भी जलाशयों में शत-प्रतिशत जलभराव के साथ ओवरफ्लो हो सकता है।

Published on:
28 Jun 2023 05:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर