
Road accident filr photo
बालोद जिले के स्टेट हाइवे में अछोली के समीप दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हाइवा और ट्रक की भिड़ंत में ट्रक का ड्राइवर स्टेरिंग के बीच फंस गया। 108 टीम की तत्परता से घायल ड्राइवर की जान बचाई जा सकी।
बीती रात 8:30 बजे ट्रक बालोद से राजनांदगांव और विपरीत दिशा से हाइवा सीमेंट डस्ट लेकर राजनांदगांव से बालोद की ओर आ रहा था। अछोली के समीप स्टेट हाइवे में दोनों की आमने- सामने भिड़ंत हो गई। ट्रक ड्राइवर सतीश कुमार (25) स्टेरिंग में फंस गया। 108 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल ड्राइवर को बाहर निकाला और बहुमूल्य समय में उपचार कर उसकी जान बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ड्राइवर को बाहर निकालने में पायलट तुनेश्वर और ईएमटी टेमन लाल को मशक्कत करनी पड़ी।
ईएमटी टेमन लाल ने बताया कि ड्राइवर को हाथ-पैर के साथ अंदरूनी चोट भी आई है। सर्वप्रथम घायल ड्राइवर को वे उपचार करते हुए सीएचसी देवरी लेकर गए। वहां से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में भर्ती कराया गया।
धान से भरा ट्रक पट्टा टूटने से पलटा, ड्राइवर हुआ चोटिल
वहीं बालोद में धान से भरा ट्रक पट्टा टूटने से पलट गया। घटना बुधवार जुंगेरा-पाररास मार्ग पर शाम साढ़े चार बजे हुई। ट्रक चालक को मामूली चोट आई है। व्यस्ततम मार्ग होने के बाद भी कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक मालीघोरी क्षेत्र के खरीदी केंद्र से धान भरकर बालोद की ओर ट्रक आ रहा था। अचानक ट्रक का पट्टा टूट गया। अनियंत्रित होकर ट्रक खेत में जा घुसा। घटना के बाद भीड़ लग गई थी। पुलिस टीम ने घटना स्थल में पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया।
Published on:
24 Nov 2022 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
