12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

2.50 करोड़ खर्च करके बनाई ऐसी घटिया सड़क जिस पर कलेक्टर भी चलना पसंद नहीं करते, हालत ऐसी सिर्फ गिट्टियां बची

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तांदुला जलाशय की तराई पर लगभग ढाई करोड़ की लागत से तीन साल पहले बनाई गई 4 किमी. की सीसी रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Dakshi Sahu

Aug 19, 2021

2.50 करोड़ खर्च करके बनाई ऐसी घटिया सड़क जिस पर कलेक्टर भी चलना पसंद नहीं करते, हालत ऐसी सिर्फ गिट्टियां बची

2.50 करोड़ खर्च करके बनाई ऐसी घटिया सड़क जिस पर कलेक्टर भी चलना पसंद नहीं करते, हालत ऐसी सिर्फ गिट्टियां बची

बालोद. जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तांदुला जलाशय की तराई पर लगभग ढाई करोड़ की लागत से तीन साल पहले बनाई गई 4 किमी. की सीसी रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। निर्माण के कुछ ही साल में यह सड़क उखड़ गई। अब सड़क पर गिट्टी ही गिट्टी नजर आ रही है। यह मार्ग इतना खराब हो गया है कि इसमें कलेक्टर से लेकर एसपी सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी भी नहीं चलते। आम नागरिक मजबूरी में आना जाना कर रहे हैं। कलेक्टोरेट, पुलिस अधीक्षक व जिला पंचायत पहुंचने का प्रमुख मार्ग होने के कारण भीड़ रहती है। पर्यटक भी परेशान है। तत्काल इसकी मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं। तांदुला के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों खर्च करने के बाद भी तांदुला की सूरत नहीं बदली।

लगभग ढाई करोड़ खर्च, ज्यादा दिन टिक नहीं पाई सड़क
सिंचाई विभाग के मुताबिक तीन साल पहले शासन ने तांदुला जलाशय की ओव्हरफ्लो दीवार की मरम्मत करने सहित तांदुला की सुदृढ़ीकरण के लिए 9 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। लगभग ढाई करोड़ खर्च जलाशय की तराई में 4 किमी तक सीसी मार्ग बनाया गया। निर्माण गुणवत्ताहीन होने से सड़क खराब हो चुकी है। अब इसकी मरम्मत जरूरी है।

तांदुला जलाशय के तराई में बनी सड़क व्यस्त मार्ग भी है। इसी मार्ग से पर्यटक व कलेक्टोरेट में आम लोग आते हैं। सुबह से शाम तक चहल पहल रहती है। सड़क की स्थिति को देख पर्यटक सहित आम नागरिक भी सिंचाई विभाग व जिला प्रशासन को कोस रहे है। गिट्टियां उखडऩे के कारण मोटरसाइकिल व साइकिल पंक्चर हो रही है। बुधवार को कलेक्टोरेट पंजीयन कराने आए राहुल ने बताया कि मार्ग की मरम्मत जरूरी है। गिट्टी से मोटरसाइकिल पंक्चर हो गई थी।

एडीओ ने भी माना मार्ग की हालत खराब
तांदुला आदमाबाद एसडीओ केके वर्मा ने बताया कि अभी नया आया हूं। हाल में तांदुला का निरीक्षण किया। सड़क ज्यादा खराब हो गई। मरम्मत भी जरूरी है। मामले में उच्चाधिकारी से चर्चा की है। स्वीकृति मिल जाती है तो इसकी मरम्मत की जाएगी।

करोड़ों खर्च, फिर भी नहीं संवरा तांदुला, न बना गार्डन
तांदुला के विकास के नाम पर शासन-प्रशासन व विभाग लाखों-करोड़ों खर्च करता है। लेकिन तांदुला जलाशय नहीं संवर पाया। जलाशय में गार्डन की योजना सिंचाई विभाग ने बनाई थी, लेकिन वह भी धरी की धरी रह गई।


बड़ी खबरें

View All

बालोद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग