16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पसौद से हल्दी तक 5 करोड़ 86 लाख रुपए से बनेगी सड़क, यातायात होगा सुगम

पसौद से हल्दी तक तीन किमी की सड़क निर्माण की घोषणा के बाद अब शासन ने निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति भी दे दी है। अब दो या तीन माह में निर्माण भी शुरू हो जाएगा। अभी यह कार्य टेंडर प्रक्रिया में है।

less than 1 minute read
Google source verification
सीएम ने की थी घोषणा, अब मिली प्रशासकीय स्वीकृति

उबड़-खाबड़ सड़क

बालोद. ग्रामीणों की मांग व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पसौद से हल्दी तक तीन किमी की सड़क निर्माण की घोषणा के बाद अब शासन ने निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति भी दे दी है। अब दो या तीन माह में निर्माण भी शुरू हो जाएगा। अभी यह कार्य टेंडर प्रक्रिया में है। बता दें कि ग्रामीणों की मांग पर बेलौदी में भेंट मुलाकात में पहुंचे सीएम ने निर्माण की घोषणा की थी।

5 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़क
विभागीय जानकारी के मुताबिक नई सड़क 7 मीटर चौड़ी रहेगी। वहीं लगभग दस फीट डामरीकरण सड़क रहेगा व डेढ़-डेढ़ मीटर दोनों ओर शोल्डर बनाया जाएगा। यह सड़क 5 किमी लंबी होगी, जिसके लिए 5 करोड़ 86 लाख 9 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।

लगभग 20 साल पहले किया था डामरीकरण, बीते 15 साल से जर्जर है सड़क
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक इस सड़क का डामरीकरण लगभग 20 साल पहले किया गया था। इस मार्ग में छोटी-बड़ी गाडिय़ों के अधिक चलने की वजह से सड़क से डामर 5 साल में ही उखड़ गई थी। लगभग 15 साल से भी अधिक हो गए, इसकी मरम्मत तक नहीं हुई है। लेकिन अब जल्द ही नई पक्की सड़क की सौगात ग्रामीणों को मिलने वाली है।

सड़क इतनी दयनीय की पैदल चलना भी हो गया मुश्किल
हाल में ही राहगीरों को कोई परेशानी न हो इसलिए मुरुम बिछाई गई थी। लेकिन उससे पहले इस मार्ग में सिर्फ गिट्टियां ही दिखाई देती थीं। उखड़ी गिट्टी व उबड़-खाबड सड़क पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया था।

प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है
लोक निर्माण विभाग के ईई एम प्रसाद ने कहा कि हल्दी से पसौद मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा।