
सर्व आदिवासी समाज ने किया चक्काजाम
बालोद/डौंडी. सर्व आदिवासी समाज ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को नेशनल हाइवे पर सुबह 10 बजे से चक्काजाम कर दिया। धरना प्रदर्शन के बाद कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। चक्काजाम के कारण सभी दुकानें बंद रही। मुख्य मार्ग पर आवागमन कर रहे लोगों और बसों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। धरना प्रदर्शन के दौरान समस्त स्कूलों की छुट्टी करा दी गई थी और बैंकों को भी बंद कराया गया।
मथाई चौक पर पंडाल लगाकर दिया धरना
समाज के लोगों ने मथाई चौक में पंडाल लगाकर सभा की। समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकाल कर नगर भ्रमण किया। फिर जनपद पंचायत का घेराव किया। समाज के लोग पुन: धरना प्रदर्शन स्थल मथाई चौक पहुंचे, जहां पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। 10 दिनों में कार्यवाही नहीं करने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की बात कही।
जांच टीम का गठन किया गया
धरना प्रदर्शन के दौरान सुबह से ही एसडीएम सुरेश साहू उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जांच टीम का गठन कर दिया गया है। समाज की मांगों के अनुरूप जांच कराई जाएगी।
सर्व आदिवासी समाज की प्रमुख मांगें
- डौंडी ब्लॉक में ग्राम पंचायतों में 50 लाख के कार्य को ग्राम पंचायत को दिया जाए। ठेकेदारी बंद कराई जाए।
- डौंडी विकासखंड में खनिज व्यास निधि से स्वीकृत ग्राम पंचायत सिंडोला के सुकड़ी गुहान जहां पर अति पिछड़ी जनजाति (फमार) के उत्थान के लिए 49 व्यास शिल्प कला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें अनियमितता की जांच की जाए।
- ब्लॉक में बिना विज्ञापन रसोइयों की नियुक्ति की गई, जिसकी जांच कर भर्ती निरस्त की जाए। विज्ञापन निकाल कर भर्ती की जाए। मामले में उचित कार्रवाई की जाए।
- लाल पानी से पटे खेतों से फाइंस को निकाला जाए। क्षेत्र के लोगों को खदानों में रोजगार मुहैया कराया जाए।
- डौंडी ब्लॉक जिले का एकमात्र अनुसूचित क्षेत्र है। यहां स्थानीय भर्ती में शतप्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को आरक्षण दिया जाए।
- ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में अल्पकालीन वर्षा के कारण नुकसान न हो, इसके लिए बांध से नाली निर्माण करवाकर किसानों को सुविधा दी जाए।
- ब्लॉक मुख्यालय को आजादी के बाद से अनुसूचित क्षेत्र घोषित किया गया है, जहां ब्लॉक राजस्व का कार्यालय है, लेकिन पूरा सेटअप नहीं है।
- उप पंजीयक कार्यालय को भी ब्लॉक मुख्यालय में स्थापित किया जाए।
- विभिन्न हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल जर्जर हैं। अनुच्छेद 275 (1) की राशि से नवीन भवन का निर्माण कराया जाए।
- ब्लॉक में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों में करने स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया जाए।
Updated on:
22 Aug 2023 05:39 pm
Published on:
22 Aug 2023 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
