19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब-सरकारी कर्मचारियों को ट्यूशन पढ़ाने से रोके

सरकारी कर्मचारी तथा बीएसपी कर्मचारियों द्वारा बच्चों को पढ़ाए जा रहे निजी ट्यूशन पर रोक लगाने की मांग भारतीय मजदूर संघ ने एसडीएम  से की है।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Jul 23, 2016

Balod

Union officials handed over a memorandum to SDM

बालोद/दल्लीराजहरा. शिक्षकों एवं सरकारी कर्मचारी तथा बीएसपी कर्मचारियों द्वारा बच्चों को पढ़ाए जा रहे निजी ट्यूशन पर रोक लगाने की मांग भारतीय मजदूर संघ ने एसडीएम डौंडीलोहारा से की है।

ट्यूशन के लिए बनाया जा रहा दबाव
इस संबंध में एसडीएम एसके गुप्ता को सौंपे गए पत्र में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद अंसारी ने कहा है कि शिक्षकों द्वारा स्कूली छात्रों पर निजी ट्यूशन के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्कूल में पढ़ाई न करवाकर ट्यूशन लेने दबाव बनवा कर ट्यूशन में पढ़ाई कराया जा रहा है।

स्कूल की पढ़ाई में बरत रहे ढिलाई
मंत्री ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ को ऐसी शिकायत भी मिली है कि शिक्षकों द्वारा जिन बच्चों को परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्रों की तैयारी अपने घर में ट्यूशन के दौरान कराई जाती है उसकी स्कूल में सभी बच्चों की पढ़ाई करवाने में कोई रुचि नहीं लेते हैं, जिससे ट्यूशन में पढऩे वाले बच्चों को इन शिक्षकों द्वारा अच्छे नंबर दिए जाते हैं और फिर बाकी पालकों पर भी इन बच्चों के अच्छे नंबर का हवाला देकर ट्यूशन पढ़वाने के लिए दबाव बनाया जाता है कि वे भी अपने बच्चे को ट्यूशन भेजें।

पढ़े-लिखे बेरोजगारों को मिले मौका
इस स्थिति में संघ मांग करता है कि पढ़े-लिखे शिक्षित बेरोजगारों को ही ट्यूशन पढ़ाने का अधिकार दिया जाए और सेवारत शिक्षकों एवं सरकारी कर्मचारी व बीएसपी कर्मचारियों द्वारा ट्यूशन पढ़ाया जाना चूंकि पूर्णत: गैर कानूनी है तो उन सभी के उपर कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे इनके द्वारा बच्चों के उपर ट्यूशन के लिए दबाव न बनाया जा सके एवं इस तरह जो शिक्षा का व्यापार किया जा रहा है उस पर पूर्णत: रोक लगाई जा सके।

सौंपा गया मांग पत्र
संघ के जिला मंत्री ने पत्र में एसडीएम से आग्रह किया है कि एसडीएम कार्यालय से एक पत्र सभी शिक्षण संस्थान, सभी सरकारी कार्यालय एवं महाप्रबंधक खदान को भेजा जाए जिसमें इनमें कार्यरत सभी कर्मचारियों को निजी ट्यूशन पढ़ाए जाने पर तत्काल रोक लगाने की बात हो। मांग पत्र सौंपने के दौरान भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष किशोर कुमार माइती, भाजपा बालोद महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, राजहरा मंडल अध्यक्ष महेश पांडे तथा भामसं के
जिला सह मंत्री रामेश्वर साहू उपस्थित थे

ये भी पढ़ें

image