बालोद

मुर्गा लड़ाई देखने गया था, लौटते वक्त हुआ हादसा; बुजुर्ग की हुई मौत

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मुर्गा लड़ाई देखने गया था, घर लौटते वक्त बाइक तेंदू पेड़ से जा टकराई, बाइक सवार मौके पर दम तोड़ दिया.

less than 1 minute read
Nov 20, 2022
Road accident

मुर्गा लड़ाई देखकर वापस घर लौट रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक सवार मौके पर दम तोड़ दिया. घटना डौंडी थाना क्षेत्र के मगरदहा से तुमड़ीसुर जाने वाले मार्ग की है. डौंडी पुलिस जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, मृतक ग्राम कामता निवासी था. उसका नाम बिपत गढ़िया (58 वर्ष) था. बुजुर्ग मुर्गा लड़ाई देखने गया था, जहां से घर लौटते वक्त भीषण हादसे का शिकार हो गया. घर लौटते वक्त बाइक तेंदू पेड़ से जा टकराई, बाइक सवार मौके पर दम तोड़ दिया. देर रात पुलिस ने शव को मर्च्यूरी में रखवा दिया था

डौंडी थाना क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांव में मुर्गा लड़ाई का खेल चलता है. मुर्गा लड़ाई में अलग-अलग स्तर पर एक हजार रुपये से लाखों रुपये तक का दांव तो लड़ाने वाले ही लगाते हैं. मुर्गों की लड़ाई के लिए विशेष मुर्गे मंगाए जाते हैं, जिन्हें ट्रेनिंग और दवाइयां देकर हिंसक बनाया जाता है.

Published on:
20 Nov 2022 03:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर