यह तस्वीर है जिले के झलमला -पाकुरभाट नहर नाली की, जहां दो दिन से एक ऊंट इस नाली के दलदल में फंसा हुआ था। इसकी सूचना गौ रक्षा अभियान दल को मिलने के बाद गुरुवार को टीम मौके पर पहुंची। 5 घंटे की मशक्कत के बाद रस्सी व ट्रैक्टर के माध्यम से खींचकर ऊंट को नहर नाली से बाहर निकाला।
बालोद. यह तस्वीर है जिले के झलमला -पाकुरभाट नहर नाली की, जहां दो दिन से एक ऊंट इस नाली के दलदल में फंसा हुआ था। इसकी सूचना गौ रक्षा अभियान दल को मिलने के बाद गुरुवार को टीम मौके पर पहुंची। 5 घंटे की मशक्कत के बाद रस्सी व ट्रैक्टर के माध्यम से खींचकर ऊंट को नहर नाली से बाहर निकाला। वहीं पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने ऊंट का इलाज किया। ऊंट अपने दल के साथ भटक गया है और कमजोर हो गया है। इलाज के बाद सेहत में सुधार आया है। इस रेस्क्यू अभियान में डॉ. टीडी देवांगन, गौ सेवक अजय यादव, नरेंद्र जोशी, मोनू आहूजा, आशीष यादव, जयेश शर्मा, गोविंदा टावरी, गौरव शुक्ला, लक्की पटेल, कोशल, बाबुल का सहयोग रहा।
ये भी पढ़े : कांग्रेस नेता के शॉप में एक करोड़ की चोरी, पुलिस ने आरोपियों के घर की फर्श तोड़कर बरामद की ज्वैलरी