बालोद

CG Crime: ढाबे में काम करने वाले युवक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि हत्या की गई, मृतक की नानी एक साल से कर रही जांच की मांग

CG Crime मृतक की नानी बुजुर्ग गौतम बाई ने कहा कि मेरे नाती ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसके साथ मारपीट कर हत्या की गई है।

2 min read
Jun 30, 2025
मृतक की नानी एक साल से कर रही जांच की मांग (Photo Patrika)

CG Crime: बालोद में साल 2024 सितंबर में डंगनिया के ढाबे में काम करने वाला युवराज साहू फांसी में लटका मिला था। इसके बाद से उसकी नानी पुलिस विभाग से मामले की जांच की मांग कर रही है, लेकिन पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की, पता नहीं चला है। मृतक की नानी बुजुर्ग गौतम बाई ने कहा कि मेरे नाती ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसके साथ मारपीट कर हत्या की गई है। हाल ही में पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर फिर से ज्ञापन देकर इस मामले की जांच की मांग की है।

शिकायतकर्ता गौतम बाई पति भारत राम साहू, निवासी वार्ड नं. 41 साई लीला घरम कांटा छावनी, भिलाई जिला दुर्ग ने कहा कि मेरा नाती युवराज राम साहू को मेरे घर के पास रहने वाले चंदन बोरकर डंगनिया ढाबा में काम करवाने ले गया था। 12 सितंबर 2024 को रात में करीब 10.30 बजे चंदन बोरकर ने मुझे फोन कर बताया कि मेरे नाती युवराज ने फांसी लगा ली है।

जब हमने मृतक युवराज को देखा, तब वह जमीन पर लेटा था। उसके गले में रस्सी नुमा कपड़ा बंधा था, जो करीब 4 फीट की ऊंचाई में दीवार में लगे एक काड़ कीला से लटका था। उसके हाथ पैर में चोट-खरोच के निशान थे। खून भी बहा था, जिससे स्पष्ट है कि मेरे नाती के साथ किसी ने मारपीट कर उसकी हत्या की है। उसे दीवार में लगे कांड़ कीले से फांसी लगाकर हत्या को फांसी का रूप दिया गया है।

गौतम बाई ने अंदेशा जताया कि जिसने उसे वहां ले गया है, उसी ने युवराज को मारा होगा। पुलिस जांच कर रही है। हालांकि पुलिस जबतक मामला दर्ज नहीं करती, तब तक कुछ कहने से बच रही है।

Published on:
30 Jun 2025 02:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर