
पृथ्वी को बचाना है तो प्लॉस्टिक के उपयोग से रहें दूर
बालोद(दल्लीराजहरा). पृथ्वी दिवस पर एक कार्यक्रम में लोगों ने प्रदूषण के बढ़ते खतरे पर चिंता जाहिर की। धरती पर खत्म होती हरियाली और दूसरी ओर प्लॉस्टिक सहित बढ़़ते वायु व जल प्रदूषण को रोकने पर वक्ताओं ने जोर दिया। इसके लिए ग्रीन कमांडो विरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में नगर के वार्ड 16 व 17 में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं ने धरती की सुरक्षा के लिए शपथ ली।
जल-जंगल के साथ वन्य प्राणियों का करें संरक्षण
इस दौरान ग्रीन कमाण्डो ने रहवासियों से कहा कि वर्तमान युग में धरती की सुरक्षा के लिए जल व जंगल के साथ वन्य प्राणियों का संरक्षण करना अति आवश्यक है। पृथ्वी में बसे अधिकांश देश में इस दिशा में कार्य भी किया जा रहा हैं। हर देश के नागरिक को धरती की सुरक्षा के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करना है।
करें अधिक से अधिक पौधों का रोपण, जल की हर बूंद सहेजें
ग्रीन कमांडो ने कहा इसके लिए आवश्यक है कि धरती पर अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। पानी के दुरूपयोग को रोककर इस धरती में उपलब्ध पानी की एक-एक बूंद को सहेजें। पॉलीथिन व प्लॉस्टिक के बढ़ रहे उपयोग को रोकें और जल व जंगल के साथ वन्य प्राणियों का संरक्षण करने में महति भूमिका निभाएं। तब जाकर हम सब मिलकर इस धरती का संरक्षण करने में सफल हो पाएंगे।
पॉलीथिन व प्लॉस्टिक का उपयोग नहीं करने की ली शपथ
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने धरती की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने, जल की एक-एक बूंद को बचाने, पॉलीथिन व प्लॉस्टिक का उपयोग नहीं करने तथा वन्य प्राणियों के संरक्षण करने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में भूरि बाई, शिवकुमारी, भारती, रूखमणी बंजारे, कुलेश्वरी सेन, हेमीन देशलहरे, कला बाई, गीता बघेल, भगवती पटेल सहित अन्य महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।
बच्चों ने धरा वन्य प्राणियोंं का रूप
पृथ्वी दिवस के एक दिन पूर्व वार्ड 14 के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने, पॉलीथिन व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के साथ पानी की हर बूंद को बचाने के लिए प्रेरित किया। ग्रीन कमांडो विरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बिट्टू, पलक, प्रकृति, अनिशा, पायल, शिवांश, युगल, दीपक, कमल, अंजली, वैशाली, शिवम व मेहुल ने वन्य प्राणियोंं का वेशभूषा धारण कर लोगों को पृथ्वी के संरक्षण के लिए सहयोग की अपील की।
Published on:
23 Apr 2019 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
