बालोद जिले के जंगल में फिर दंतैल हाथी ने दस्तक दे दी है। इस बार हाथी जिले के ग्राम सोहतरा में शाम 4 बजे एक किसान के खेत में देखा गया। रिहायशी इलाके में हाथी की आमद से वन विभाग के साथ ग्रामीण भी अलर्ट हो गए हैं। जिस क्षेत्र में हाथी देखा गया है, वहां किसानों को खेत न जाने की सलाह वन विभाग ने दी है।
बालोद. जिले के जंगल में फिर दंतैल हाथी ने दस्तक दे दी है। इस बार हाथी जिले के ग्राम सोहतरा में शाम 4 बजे एक किसान के खेत में देखा गया। रिहायशी इलाके में हाथी की आमद से वन विभाग के साथ ग्रामीण भी अलर्ट हो गए हैं। जिस क्षेत्र में हाथी देखा गया है, वहां किसानों को खेत न जाने की सलाह वन विभाग ने दी है। वन विभाग की माने तो हाथी बालोदगहन से लगे वन क्षेत्र में है। जंगल से लगे बोरिदकला से आमापानी एवं मड़वापथरा से जगतरा मार्ग से रात्रि में सफर न करने की सलाह वन विभाग ने दी है। वहीं प्रभावित गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है।
इन गांवों में में जारी किया अलर्ट
जंगल से लगे ग्राम बिच्छीबाहरा, खैरडीगी, नैकुरा, मुडख़ुसरा, बोरिदकला, आमापानी, ओडेनाडीह, कर्रेझर, मरकाटोला सहित अन्य गांव में अलर्ट जारी किया गया है।
धान की फसल को पहुंचा रहा नुकसान
हाथी खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है, जिससे किसान चिंतित हैं। हालांकि वन विभाग फसल नुकसान के बदले किसानों को मुआवजा दे रहा हैै।