8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी के आत्मघाती कदम से सदमे में पति, दो साल पहले हुई थी शादी, चीखकर बोला, ऐसा नहीं हो सकता…

ससुराल में रह रही महिला ने मायका जाकर आत्मघाती कदम उठाने से परिजन सकते में है। महिला ने कभी किसी से ना मायका ना ससुराल पक्ष की शिकायत की थी। (Balod news)

less than 1 minute read
Google source verification

बालोद

image

Dakshi Sahu

Jul 24, 2019

husabnd wife

पत्नी के आत्मघाती कदम से सदमे में पति, दो साल पहले हुई थी शादी, चीखकर बोला, ऐसा नहीं हो सकता...

बालोद. ससुराल में रह रही महिला ने मायका जाकर आत्मघाती कदम उठाने से परिजन सकते में है। महिला ने कभी किसी से ना मायका ना ससुराल पक्ष की शिकायत की थी। सुसराल से मायका पहुंची और कीट नाशक दवा का सेवन कर जीवन लीला समाप्त कर ली।

मामले की हो रही थी जांच
जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह 6 बजे जिले के ग्राम खल्लारी की है, जहां 24 साल की मिथलेश्वरी नेताम पति देवेन्द्र निवासी खपरी ने मायके में कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। (Balod news)

शाम को पति से बोला ठीक हूं, सुबह खा लिया जहर
पति देवेंद्र ने बताया कि उनकी शादी 2 साल पहले मिथलेश्वरी से हुई थी। 13 जून को घुमका में पूजा निमंत्रण में जाने की बात कही और रिशतेदार के घर चली गई। पूजा में शामिल होने के बाद वह अपने बाबू जी के साथ अपने मायके खल्लारी चली गई और वहीं रहने लगी।

इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
देवेन्द्र ने बताया कि उनकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब था और वहां इलाज के लिए रुकी थी। घटना के एक दिन पहले ही शाम 7 बजे मोबाइल से बात की और पूछने पर बताया कि सब ठीक है। आज सुबह जहर सेवन की खबर मिली। जहर सेवन के बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। (Balod news)

Chhattisgarh Balod से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.