भाटापारा. भाटापारा शहर में लगातार हुई घटनाओं के विरुद्ध पुलिस ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी साथ ही बदमाशों के खिलाफ अभियान भी चला रही है। वहीं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने भी इस मामले में नगर निरीक्षक अरुण साहू को विशेष निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी मामले में बदमाशों के खिलाफ रियायत बरतने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने साफ निर्देश दिया है कि गुंडे मवाली बदमाशों में पुलिस का खौफ रहना चाहिए। उनके कड़े निर्देश के बाद नगर निरीक्षक अरुण साहू ने अपनी कार्यवाही को तेज कर दिया है और धारदार चाकू रखकर हवा में लहराने वाले तीन आरोपियों सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
पूरे मामले में नगर निरीक्षक अरुण साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि पटपर तरफ से रेलवे स्टेशन अंडर ब्रिज की तरफ एक मोटर सायकल मे तीन लड़के आ रहे हैं, जिसमे पीछे बैठा लड़का एक धारदार चाकू लेकर लहराते हुए रोड में आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं। इसकी सूचना पर रेलवे स्टेशन अंडर ब्रिज भाटापारा के पास मेन रोड मे मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 22 एच 9567 तीन व्यक्ति आरोपी अनिल मिश्रा, सुरज कुमार देवार और सागर यादव को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 1 नग लोहे का धारदार चाकू को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इसी प्रकार रात्रि करीबन 2 बजे घर के अंदर बोर खनन का कार्य चल रहा था जिसको मोहल्ले के आस पास के लोग देखने आए थे। अपचारी बालक भी देखने आया था, जो शराब पिए हुआ था व शराब पीकर घर के बाहर पुरानी बात को लेकर गाली गुफ्तार कर मां बहन की गंदी-गंदी अश्लील गाली दे रहा था। वह हाथ में रखे चाकू को हवा में लहराकर जान से मारने की धमकी देते हुए वाद विवाद कर रहा है। इसकी सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी रवाना कर अपचारी बालक को हिरासत में लेकर बालक के कब्जे से 1 नग लोहे का धारदार चाकू को जब्त कर अपचारी बालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में सउनि सुरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक भूखन वर्मा, वीरसिंह प्रभाकर, जेठू मनहरे, आरक्षक परदेशी ध्रुव, अशोक ध्रुव, ईश्वर यादव, शांतनु डहरिया महिला आरक्षक सुनीति निषाद का विशेष योगदान रहा। थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सट्टा और शराब की अवैध बिक्री को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।