ग्राम पंचायत मुड़पार के आश्रित ग्राम मल्दी में महिला एवं पुरुष ने दो जगहों पर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। मल्दी निवासी मृतक रामफल कैवत्र्य 30 वर्ष उर्फ धनसाय गांव के तालाब के पास बबूल पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
एक अन्य मामले में महिला पूर्णिमा बाई कैवत्र्य ने घर के म्यार में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी है।