20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नहीं कराते पढ़ाई’ प्राध्यापकों को नोटिस

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग डॉ. बीएल अग्रवाल ने पलारी महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में अनुपस्थित प्राचार्य एके जायसवाल के एक माह के वेतन को रोकने का आदेश दिया

2 min read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Feb 04, 2016

notice

notice

बलौदाबाजार.
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग डॉ. बीएल अग्रवाल ने पलारी महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में अनुपस्थित प्राचार्य एके जायसवाल के एक माह के वेतन को रोकने का आदेश दिया। पलारी महाविद्यालय भवन के उचित रखरखाव नहीं रखने और परिसर की गंदगी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित प्राध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


छात्र-छात्राओं ने प्रमुख सचिव को बताया कि महाविद्यालय में सोमवार एवं गुरुवार को पढ़ाई कराई जाती है, अन्य दिनों में अध्यापन कार्य नहीं कराया जाता। जिस पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित प्राध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही।


कर्तव्य निष्ठा से कराएं अध्यापन

प्राध्यापकों को विद्यार्थियों को कर्तव्य निष्ठा से अध्यापन कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की अध्यापन में किसी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर सिविल सेवा आचरण संहिता के तहत कड़ी कार्यवाही संस्थित की जाएगी। इसी तरह महाविद्यालय में साफ-सफाई एवं समुचित रूप से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।


वृक्षारोपण के लिए किया प्रेरित

पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधि को गांव में वृक्षारोपण करने के लिए कहा। उन्होंने शिक्षकों को कमजोर विद्यार्थियों को शाला अवकाश होने के बाद एक घंटा अतिरिक्त समय देकर अध्ययन कराने, प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को बालसभा का आयोजन कर विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारी देने व विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।


पूर्व माध्यमिक शाला लाहोद के निरीक्षण के दौरान छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों से विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी तथा सामान्य ज्ञान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर और जिला मिशन समन्वयक बीएल देवांगन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


शरीर स्वस्थ्य, तो मन भी स्वस्थ

जिले में एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत प्रमुख सचिव अग्रवाल ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला लाहोद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासन द्वारा निर्धारित 100 बिन्दुओं पर आधारित प्रश्नावली पर स्कूल भवन का निरीक्षण कर साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल और विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता का परीक्षण किया।


प्रमुख सचिव ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शाला में संचालित मध्यान्ह भोजन के लिए कुएं के पानी का उपयोग करने से मना किया। उन्होंने कहा कि शरीर स्वस्थ्य रहेगा तो मन और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। शिक्षकों को शाला प्रबंधन में आवश्यक छोटी-छोटी चीजों को स्वयं की पहल से पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।

ये भी पढ़ें

image