पूर्व माध्यमिक शाला लाहोद के निरीक्षण के दौरान छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों से विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी तथा सामान्य ज्ञान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर और जिला मिशन समन्वयक बीएल देवांगन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।