बलौदाबाजार। भाजपा पार्षद का मारखाता वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले का है जहा एक भाजपा भाजपा पार्षद ने अपने दोस्त की पत्नी को ही सेक्स का ऑफर दे दिया। इससे महिला भड़क उठी और उसने पार्षद को चप्पल से पीटा। लेकिन चप्पल से मार खाने के बावजूद भी पार्षद नहीं सुधरा। उसने फिर से 15 दिन बाद दोबारा महिला से संबंध बनाने के लिए कहा, लेकिन इस बार महिला गुस्से में डंडा लेकर सोमवार को पार्षद कार्यालय पहुंच गई। लेकिन वहां पार्षद ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर महिला की पिटाई कर दी। अभी पुलिस ने मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पार्षद फरार है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है। पार्षद पर यह आरोप है कि करीब 15 दिन पहले वह अपने दोस्त के घर गया था। वहां उसने दोस्त की पत्नी को संबंध बनाने का ऑफर देकर कहने लगा देवर-भाभी के रिश्ते में यह चलता है। यह सुनते ही महिला भड़क गई। इसके बाद महिला ने पार्षद को चप्पलों से पीट दिया। इस दौरान उसके पति ने उसे रोकने का भी प्रयास किया। फिर उसके ऊपर भी महिला बहुत भड़क उठी।
महिला हुई पति से नाराज, बोली- आज से हमारे बीच पति-पत्नी का रिश्ता नहीं
वीडियो में देख सकते हैं महिला अपने पति पर भी भड़की हुई है। महिला ने अपने पति से कहा आपको शर्म नहीं आती है, अपनी पत्नी की इज्जत तक करनी नहीं आती । यहां तक कि उसकी रक्षा भी नहीं कर सकते हो। केवल तुम्हारे कारण ही ऐसे व्यक्ति घर में एंट्री लेते हैं।आज से हमारे बीच पति-पत्नी का रिश्ता खत्म। इस पर पति ने सफ़ाई देते हुए यह कहा कि वह एक पावरफुल आदमी है और इसलिए इससे दोस्ती बहुत जरूरी है।
इस घटना को करीब 15 दिन ही हुए थे। इसके बाद BJP पार्षद सूर्यकांत ताम्रकर ने फिर से अपने दोस्त की पत्नी को मैसेज कर संबंध बनाने का ऑफर दिया। इसके बाद सोमवार को महिला एक दूसरी युवती के साथ आरोपी पार्षद के दोस्त की दुकान में डंडा लेकर पहुंची। यहां उसने आरोपी को डंडे से मारा। फिर पार्षद और उसका दोस्त दोनों के दोनों भड़क गए और महिला और युवती को जमीन पर पटका, दोनों के बाल पकड़कर खींचे और फिर बुरी तरह से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। घटना के दौरान लोग भीड़ लगाकर खड़े रहे और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।
एक आरोपी गिरफ्तार, पार्षद हुआ फरार
पुलिस ने जानकारी दी कि महिला ने इस मामले में पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस ने पार्षद के दोस्त को हिरासत मे ले लिया है लेकिन पार्षद फ़रार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश करने में जुटी हुई है। पुलिस ने कहा है कि वह जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लेगी। अभी मामले की जांच की जा रही है। दोनों घटनाओं का वीडियो भी अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
Published on:
23 Aug 2021 10:14 pm