Bulldozer Action in CG: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर चला। यहां स्थित एकता एग्रो राइस मिल पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। मौके पर तहसीलदार की टीम मौजूद रही। बताया जा रहा है कि, राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। वहां पर वह भवन निर्माण कार्य करवा रहा था। यह पूरा मामला हथबंद थाने के खिलौरा गाँव का है।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल और उसके साथियों ने एक किसान की बेदम पिटाई कर दी थी। बदमाशों ने किसान पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर पहले उसका अपहरण किया। इसके बाद बैल्ट, लात-घूसे और चप्पल से जमकर पिटाई की। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।