CG Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक जनरल स्टोर्स की दुकान में जा घुसा। इस हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले ट्रक ने सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे को तोड़ दिया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दुकान के सामने लगा टीन का शेड और शटर क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक पलट गई। गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ट्रक चालक और क्लीनर दोनों सुरक्षित बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।