9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत, 5 घंटे रहा चक्काजाम

Road Accident: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

1 minute read
Google source verification
सुशासन तिहार के दौरे पर निकले अफसरों ने ऐसी बचाई 5 युवकों की जान, सड़क हादसे में हुए थे घायल, एक की हालत गंभीर

Road Accident: शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर डायल 112 की टीम ने शव को तत्काल उठाकर खरौद के अस्पताल में रख दिया। इधर रात को घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। रात को चार घंटे तक मौके पर तनाव का माहौल था। आखिरकार पुलिस ने किसी तरह माहौल को शांत कराया।

पुलिस के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के सुलौनी निवासी बिलास साहू 23 बाइक से शुक्रवार की रात 8.30 बजे शिवरीनारायण ने अपने गांव की ओर लौट रहा था। तभी सामने से आ रही चारपहिया वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही घटना स्थल पर भीड़ लग गई।

इधर पुलिस को घटना की सूचना मिली। चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश। लेकिन मृतक के परिजनों का कहना था कि वाहन चालक आरोपी व वाहन को घटना स्थल पर ही लाया जाए। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर आरोप लगाया कि दुर्घटनाकारित वाहन चालक को पुलिस ने छोड़ दिया है।

यह भी पढ़े: CG Accident: सोन नदी के पुल से गिरा वाहन, 2 लोगों की मौत 8 घायल

पांच घंटे रहा तनाव

लोहर्सी में शुक्रवार की रात 8.30 बजे सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ सड़क पर उतर आई। देखते ही देखते रात को पांच घंटे तक लोग सड़क पर उतर कर हंगामा करते रहे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। बिलासपुर से शिवरीनारायण मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। रात तकरीबन पांच घंटे तक इस रूट पर आवागमन पूरी तरह से थम चुका था।