
Road Accident: शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर डायल 112 की टीम ने शव को तत्काल उठाकर खरौद के अस्पताल में रख दिया। इधर रात को घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। रात को चार घंटे तक मौके पर तनाव का माहौल था। आखिरकार पुलिस ने किसी तरह माहौल को शांत कराया।
पुलिस के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के सुलौनी निवासी बिलास साहू 23 बाइक से शुक्रवार की रात 8.30 बजे शिवरीनारायण ने अपने गांव की ओर लौट रहा था। तभी सामने से आ रही चारपहिया वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही घटना स्थल पर भीड़ लग गई।
इधर पुलिस को घटना की सूचना मिली। चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश। लेकिन मृतक के परिजनों का कहना था कि वाहन चालक आरोपी व वाहन को घटना स्थल पर ही लाया जाए। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर आरोप लगाया कि दुर्घटनाकारित वाहन चालक को पुलिस ने छोड़ दिया है।
लोहर्सी में शुक्रवार की रात 8.30 बजे सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ सड़क पर उतर आई। देखते ही देखते रात को पांच घंटे तक लोग सड़क पर उतर कर हंगामा करते रहे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। बिलासपुर से शिवरीनारायण मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। रात तकरीबन पांच घंटे तक इस रूट पर आवागमन पूरी तरह से थम चुका था।
Updated on:
31 Mar 2025 10:24 am
Published on:
31 Mar 2025 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
