
CG Murder Case:बलौदाबाजार के लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में 21 जून को मोबाइल से सूचना मिला कि एक महिला की हत्या हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस का बल तत्काल घटनास्थल ग्राम तिल्दा (डोंगरा) के लिए रवाना हुआ। घटनास्थल पहुंचते ही मृतिका खिलेश्वरी पति खिलावन उम्र 36 साल तिल्दा (डोंगरा) का शव घटनास्थल पर पड़ा हुआ मिला।
आसपास मौजूद लोगों एवं ग्रामवासियों से पूछताछ पर पता चला कि परिवारिक झगड़ा विवाद पर से 21 जून को सुबह 7 बजे आरोपी पति खिलावन उर्फ राजू के द्वारा टंगिया से मारकर अपनी पत्नी खिलेश्वरी की हत्या कर दी गई। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी पति खिलावन उर्फ राजू उम्र 36 साल तिल्दा (डोंगरा) थाना लवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी द्वारा पारिवारिक विवाद पर से लोहे की टंगिया से वार कर अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त टंगिया जब्त करते हुए, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Published on:
22 Jun 2024 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
