
CG Murder: लवन में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक हत्यारा है। दूसरा उसका सहयोगी है, जिसने मर्डर के बाद स्कूटी छिपाने से लेकर हत्यारे को भगाने के लिए सोशल मीडिया पर प्लान बनाने तक सहयोग किया था।
CG Murder: मिली जानकारी के अनुसार, लवन के वार्ड नंबर 1 में रहने वाले बनवारी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र विजय गुपचुप बेचने का काम करता है। काम पूरा करने के बाद रात 8 बजे वह सामान लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में देवेंद्र ने उसे रोका। पुरानी रंजिश के चलते चाकू से कई वार किए। उसकी जांघ में गंभीर चोटें आई थी।
आनन-फानन में उसे बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय ले जाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने वार्ड 1 में ही रहने वाले 20 साल के चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद जांजगीर चांपा निवासी 19 साल के मुख्य आरोपी देवेंद्र को भी पकड़ लिया गया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी चंद्रशेखर को स्कूटी पर बिठाकर साथ ले गया। फिर नाले के पास स्कूटी छिपा दी। इसके बाद भी आरोपियों ने सोशल मीडिया कॉल पर छिपने-भागने और पकड़े जाने को लेकर बातचीत की थी।
Updated on:
23 Sept 2024 02:19 pm
Published on:
23 Sept 2024 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
