27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: इंडस्ट्री है, लेकिन नौकरी नहीं… नौजवान डिग्री लेकर दर-दर की खा रहे ठोंकरे, सदन में उठा रोजगार का मुद्दा

CG News: विधायक संदीप का कहना है कि इन कंपनियों में सेल्स मैनेजर, प्लांट मैनेजर, एचआर, प्लांट हेड जैसे महत्वपूर्ण पदों पर दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरियां दी गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: इंडस्ट्री है, लेकिन नौकरी नहीं... नौजवान डिग्री लेकर दर-दर की खा रहे ठोंकरे, सदन में उठा रोजगार का मुद्दा

CG News: बलौदाबाजार में देश की 6-7 बड़ी सीमेंट कंपनियों के प्लांट हैं। इसके बावजूद जिले के पढ़े-लिखे नौजवान डिग्री लेकर नौकरी के लिए दर-दर की ठोंकरे खाने को मजबूर हैं। कसडोल विधायक संदीप साहू ने बीते दिनों विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार ने तीखे सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि सीमेंट प्लांट के होते हुए भी स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।

CG News: अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए

क्या रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप सिर्फ खानापूर्ति के लिए लगाए जाते हैं? सीमेंट कंपनियों में तकनीकी और गैर-तकनीकी कामों में उच्च शिक्षित युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले में कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बेरोजगार युवाओं ने जिला प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है, लेकिन अफसरों की ओर से भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Hospital: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रद्द करने का विरोध, NMDC प्लांट के सामने धरने पर बैठे कांग्रेसी

विधायक की मांग पर बोले- जांच करेंगे

CG News: संदीप का कहना है कि इन कंपनियों में सेल्स मैनेजर, प्लांट मैनेजर, एचआर, प्लांट हेड जैसे महत्वपूर्ण पदों पर दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरियां दी गई हैं। ऐसे में स्थानीय हितों की रक्षा सुनिश्चित नहीं होगी। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस मामले में सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि प्रबंधकीय और अन्य स्तरों पर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के मापदंड तय हैं। अगर पालन नहीं हो रहा है तो शिकायत करें। वे भौतिक सत्यापन कराएंगे।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग