5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Thagi News: व्यापारी से 29 लाख रुपए से अधिक की ठगी, शातिर ने शेयर मार्केट में मुनाफे का दिया झांसा

Baloda Bazar Thagi News: गांव में एक बार फिर शेयर मार्केट और फोरेक्स मार्केट के नाम पर ठगी का मामला आया है। इस बार ठगी का शिकार एक व्यापारी हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Fraud: सीमेंट कंपनी की डीलरशिप का दिया झांसा, ठेकेदार से 2.94 लाख की कर दी ठगी

सीमेंट कंपनी की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर ठेकेदार से लाखों रुपए ठगी ( Patrika Media Library)

CG Thagi News: रायकोना गांव में एक बार फिर शेयर मार्केट और फोरेक्स मार्केट के नाम पर ठगी का मामला आया है। इस बार ठगी का शिकार सरसीवां के व्यापारी रमेश कुमार चंद्रा (48) बने हैं।

उन्होंने सरसीवां थाने में शिकायत दर्ज कराई कि रायकोना गांव के चंद्रशेखर साहू उर्फ छोटू और उसकी पत्नी संतोषी साहू ने शेयर मार्केट और फोरेक्स मार्केट में निवेश करने का लालच देकर उनसे 29 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। व्यापारी ने शिकायत में बताया कि चंद्रशेखर और संतोषी ने उन्हें 30 प्रतिशत मासिक ब्याज देने का झांसा दिया था।

यह भी पढ़े: Janjgir Champa News: 25 ग्रामीणों से 60 लाख रुपए की ठगी, आरोपी ने खुद का बैंक बनाया फिर… तरीका जानकर हो जाएंगे दंग

6 फरवरी 2024 को चंद्रशेखर ने उन्हें अपने घर बुलाकर 20 लाख रुपए और 8 फरवरी 2024 को 9 लाख 50 हजार रुपए और जमा करवा लिए। चंद्रशेखर ने उन्हें एक चेक भी दिया। इसमें 2 लाख रुपए की राशि थी। आरोपी ने 8 महीने तक व्यापारी को हर माह ब्याज देने का वादा किया। लेकिन एक माह बाद जब व्यापारी ब्याज की राशि लेने पहुंचे, तो आरोपी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। आखिरकार ब्याज नहीं मिला, तो व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

मिली जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर साहू और उसकी पत्नी ने कई और भी लोगों से इस तरह पैसे लेकर उन्हें धोखा दिया है। सरसीवां थाने ने मामले में जांच शुरू कर दी है।