24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chaitra Navratri 2025: भक्ति ऐसी भी… बलौदाबाजार के इस गांव में अनोखी श्रद्धा, 7 दिन से पेट पर की ज्योति कलश की स्थापना

Chaitra Navratri 2025: बलौदाबाजार के संकरी में रेवती की श्रद्धा देखने के लिए आसपास की महिलाएं भी जुटती हैं। रेवती की यह भक्ति आसपास के गांवों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chaitra Navratri 2025: भक्ति ऐसी भी... बलौदाबाजार के इस गांव में अनोखी श्रद्धा, 7 दिन से पेट पर की ज्योति कलश की स्थापना

Chaitra Navratri 2025: इस बार चैत्र नवरात्र पर ग्राम पंचायत संकरी में अनोखी श्रद्धा देखने मिल रही है। यहां फेकर परिवार की महिला रेवती फेकर ने बिना किसी मनोकामना अपने पेट पर ज्योति कलश की स्थापना की है। यह कलश स्थापना उनके पति राहुल फेकर की सहमति से हुई। रेवती की मां दुर्गा के प्रति गहरी आस्था है।

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के पहले दिन से पानी तक नहीं पी

इस साल वे अनोखी श्रद्धा से माता को मना रहीं हैं। राहुल ने बताया दी कि रेवती ने पहले भी ज्योति कलश स्थापित करने की इच्छा जताई थी। उनकी सहमति न होने से यह नहीं हो सका था। इस बार उन्होंने दोबारा अपनी इच्छा व्यक्त की। उन्होंने सहमति दे दी।

राहुल ने आगे बताया कि रेवती ने नवरात्रि के पहले दिन से आज तक पानी तक नहीं पी है। वह सिर्फ गीले कपड़े से होंठों को गीला करती है। संकरी में रेवती की श्रद्धा देखने के लिए आसपास की महिलाएं भी जुटती हैं। रेवती की यह भक्ति आसपास के गांवों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: इस बार 9 दिन की नहीं बल्कि 8 दिनों की होगी नवरात्रि, जानें वजह..

निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Chaitra Navratri 2025: वहीं बलौदाबाजार में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर हिन्दू समाज ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में शामिल रहे। नगरवासियों में इस शोभायात्रा को लेकर भारी उत्साह रहा।

शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण सिरसा, हरियाणा से आए बोल बम समिति के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भगवान शंकर के रौद्र रूप की जीवंत झांकी रही। कलाकारों ने महाकाल की वेशभूषा में भस्म से होली खेलते हुए तांडव नृत्य प्रस्तुत किया। इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग