scriptमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को लेकर दिया यह बड़ा बयान | Chief minister Bhupesh baghel big statement for farmers paddy | Patrika News
बलोदा बाज़ार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को लेकर दिया यह बड़ा बयान

सुहेला को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा, स्कूल का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुलस चावरे के नाम पर होगा .

बलोदा बाज़ारNov 10, 2019 / 08:24 pm

CG Desk

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को लेकर दिया यह बड़ा बयान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को लेकर दिया यह बड़ा बयान

बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को बलौदाबाजार जिले के ग्राम बिटकुली में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में अपना यह वादा फिर दोहराया कि किसानों का धान हर हाल में 2500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा। इसके लिए कोई हमें सहयोग करे अथवा ना करे, लेकिन हम किसानों से किया हुआ वादा जरूर निभाएंगे। प्रति क्विंटल 2500 रुपए के हिसाब से खरीदी करते हुए किसानों की जेब में इतना रुपए डालेंगे। उन्होंने किसानों और ग्रामीणों की मांग कर सुहेला उप तहसील का दर्जा बढ़ाकर पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की। उन्होंने बिटकुली के पूर्व माध्यमिक शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुलस चावरे के नाम करने का ऐलान भी किया।
मुख्यमंत्री रविवार को बिटकुली में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अंतर्गत अर्जुनी राज के 74वें सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉण्रामकुमार सिरमौर ने की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कुर्मी समाज की वैवाहिक पत्रिका परिणय पुष्प के ग्यारहवें अंक का विमोचन भी किया। राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा व लक्ष्मी बघेल, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष शारदा वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सीमा वर्मा, अर्जुनी राज कुर्मी समाज के अध्यक्ष भुवनेश्व वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मेलन में कुर्मी क्षत्रिय समाज के महापुरुषों डा. खूबचंद बघेल, स्वामी आत्मानंद, वीर शिवाजी, वल्लभभाई पटेल और हेमनाथ वर्मा के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री का बिटकुली कुर्मी समाज के लोगों ने लड्डुओं से तौलकर अभिनंदन किया। भूपेश बघेल ने सम्मेलन में आदर्श विवाह करने वाले दो जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया। विवाह योग्य युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय भी दिया। मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली लोगों का समाज की ओर से सम्मान भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को मजबूती प्रदान करने के लिए कुपोषण जैसे कलंक को दूर करना होगा। माताओं और बच्चों के खान पान पर विशेष ध्यान देना होगा। हमारी सरकार ने इसे समूल नष्ट करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चालू किया है। उन्होंने कहा कि असली छत्तीसगढिय़ा लोगों का राज अब आया है। मुख्यमंत्री निवास में भी अब आम लोगों का त्योहार हरेली, तीजा, गोवर्धन पूजा, माता कर्मा की गूंज होने लगी है। छत्तीसगढ़ का बेटा डॉ. नरेन्द्र वर्मा के लिखे गीत अरपा पैरी के धार को हमने राजगीत बना दिया है। इसे अब हरेक सरकारी आयोजनों में गाया जाएगा।
उन्होंने धान खरीदी और इससे चावल बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया को सरल भाषा में आम लोगों को समझाया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय पुल के लिए केन्द्रीय सरकार हर साल चावल लेती थी, लेकिन इस साल अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले साल किसानों से 2500 रुपए में धान खरीदा और उन्हें इसका भुगतान किया। किसानों की ऋण माफी भी हुई। इसका फायदा बाजार और व्यापारियों को भी भरपूर मिला है, क्योंकि किसान पैसा मिलने पर इसे बांधकर घर में नहीं रखता, खुलकर खर्च करता है। सोना, चांदी, गाड़ी, घोड़ा सहित जरूरत की चीज तत्काल खरीद कर अपना सपना पूरा करता है। इसी कारण से देशव्यापी मंदी का असर छत्तीसगढ़ पर नहीं पड़ा है।
उन्होंने कहा कि बाजार सूत्रों के मुताबिक इस साल महिलाओं ने 84 प्रतिशत ज्यादा सोने-चांदी के गहने खरीदे हैं। समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. रामकुमार वर्मा ने मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का इतिहास बताते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। समाज के प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान भी किया गया। आभार ज्ञापन अर्जुनी राज के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा ने किया। कार्यक्रम में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी नीतू कमल सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित थे। इस अवसर पर कुर्मी समाज के सभी दसों राज के पदाधिकारी सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में सम्मेलन में शामिल हुए।

Click & Read More Chhattisgarh News.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो