27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balodabazar Violence: विधायक की गिरफ्तारी से भड़के कांग्रेसी सड़क पर उतरे, किया प्रदर्शन

Balodabazar Violence: जगदलपुर जिले में रविवार को कांग्रेसियों ने जेल भरो आंदोलन किया। इस दौरान भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को जेल भेजे जाने पर कांग्रेसियों ने सडक़ पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
violence

Balodabazar Violence: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में रविवार को शहर में कांग्रेसियों ने जेल भरो आंदोलन किया। इस दौरान भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को जेल भेजे जाने पर कांग्रेसियों ने सडक़ पर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया। राजीव भवन से रैली निकालते हुए कांग्रेसी आगे बढ़े। मेन रोड पहुंचकर कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सभी सडक़ पर बैठ गए। इस दौरान यातायात काफी देर तक बाधित रहा। कांग्रेसी जेल की ओर बढऩा चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हेें रोक दिया। प्रदर्शन में युवक कांग्रेस, एनएसयूआई समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।

Balodabazar Violence: जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शहर अजय बिसाई, ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक डेविड व एनएसयूआई शहर अध्यक्ष विशाल खबारी और ग्रामीण अध्यक्ष नीलम कश्यप के नेतृत्व में आंदोलन किया गया। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी भाजपा सरकार की सुनियोजित साजिश है और यह संविधान की हत्या है। एक निर्वाचित विधायक को गिरफ्तार कर भाजपा ने अपना अलोकतांत्रिक चेहरा व चाल चरित्र उजागर किया है।

यह भी पढ़ें: Balodabazar Case Update: देवेंद्र यादव को फिर मिला पुलिस का नोटिस, विधायक ने भाजपा और पुलिस पर लगाया तंग करने का आरोप

सतनामी समाज की भावनाओं को ठेंस पहुंचाया गया : बस्तर जिला युवा कांग्रेस के शहर-ग्रामीण अध्यक्ष अजय बिसाई, अभिषेक डेविड ने कहा कि बलौदाबाजार अमर गुफा में सतनामी समाज के पूज्य जैतखाम को काटा जाना अत्यंत ही शर्मनाक घटना थी जिसके चलते पूरे सतनामी समाज की भावनाओ को ठेस पहुंची है। जिस पर की गई पुलिस की कार्यवाही से भी समाज संतुष्ट नहीं हुआ। उसके बावजूद मामले को दबाने का कुत्सित प्रयास प्रशासन द्वारा किया गया जो कि निंदनीय है। जिसके चलते पूरे सतनामी समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचा।

Balodabazar Violence: छग जैसे शांत प्रदेश में ऐसा षडयंत्र शर्मनाक

पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि आज दिनांक तक देवेन्द्र यादव के परिजनों को एफआईआर की प्रति तक नहीं दी गई। जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने इस पूरे प्रकरण को विपक्ष की ओर मोडक़र अपना पल्ला झाडऩा चाहती है जोकि निंदनीय है। छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश है जहां इस तरह के षड्यंत्र करना शोभनीय नहीं है और प्रदेश के प्रशासनिक व्यवस्था पर एक कालिख के समान है। देवेंद्र यादव की तत्काल रिहाई होनी चाहिये साथ ही उक्त मामले में पुलिस प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग