
Balodabazar Case Update: बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने एक बार फिर नोटिस दिया। इससे पहले भी बलौदाबाजार पुलिस ने तीन बार विधायक को नोटिस दे चुकी है। लेकिन एक बार भी भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पूछताछ में नहीं गए।
दरअसल, कोयला घोटाला और कथित एमएमएस मामले के बाद अब बलौदाबाजार (Balodabazar Case Update) कलेक्टोरेट आगजनी और हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। मामले में एक बार फिर पूछताछ के लिए देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने नोटिस भेजा है।
बलौदाबाजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को पहले ही कलेक्टोरेट में आगजनी के मामले में पूछताछ के लिए तीन बार नोटिस जारी कर चुकी है। इसके बाद देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार (Balodabazar Case Update) जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी। इसके बाद अब फिर से नोटिस जारी किया गया है।
Balodabazar Case Update: नोटिस जारी किए जाने पर विधायक देवेंद्र यादव ने आपत्ति जताते हुए भाजपा सरकार और पुलिस विभाग पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि अब पुलिस उन्हें तंग करने के लिए बार-बार नोटिस भेज रही है। यह नोटिस भाजपा सरकार के इशारे पर दी जा रही।
Updated on:
16 Aug 2024 05:52 pm
Published on:
16 Aug 2024 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
