
CG Jail News
CG Jail News: महासमुंद से जेल में ही एक बंदी के मौत का मामला सामने आया है। जिला जेल में तीन दिन पहले पहुंचे एक बंदी की जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई है। जेल के डॉक्टर जहां बंदी को मानसिक रोगी और नशे का आदी होना बता रहे हैं। वहीं परिजन मौत को मारपीट की वजह बता रहे हैं।
नीरज भाई पिता श्याम भोई हत्या के मामले में जिले के सांकरा थाना महासमुंद से जिला जेल 12 अगस्त को दाखिल किया गया था। जेल में बंदी नीरज भाई दो दिन 12 और 13 अगस्त को डिप्रेशन के चलते गुमशुम था। 14 तारीख की रात्रि 10 बजे जेल के भीतर अचानक से आक्रोषित होकर साथी बंदियों के साथ गाली गलोच करने लगा, जिस वजह से जेल प्रशासन ने कैदी नीरज भोई को बैरक के अंदर हांथ और पैर में हथकड़ी लगा कर रखा गया था।
हथकड़ी लगने के बावजूद बंदी नीरज भोई अपने साथी बंदियों को दांत से काट कर जख्मी कर दिया। 14 अगस्त की रात्रि लगभग 11.45 को बंदी मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया था। जिसके बाद बंदी को रात्रि में लगभग 12 बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां 12.35 मध्य रात्रि को नीरज भोई की मौत हो गई है।
बंदी की मौत की खबर सांकरा पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी जिसके बाद आज सुबह परिजन जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि नीरज के साथ जेल दाखिल करने से पहले मारपीट की गई थी, जिसकी वजह से मौत हुई है।
CG Jail News: वहीं जिला जेल के जेलर और डॉक्टरों का कहना है कि बंदी बहुत ज्यादा नशे का आदी था और नशा नहीं मिलने की वजह से वह पागलों की तरह हरकत वह जेल आने से पहले भी करता था, इस बात की पुष्टि नीरज भोई के साथ हत्या के मामले में जेल में बंदी नीरज भोई के जीजा ने की है। ऐसा जेल के जेलर का कहना है।
Updated on:
16 Aug 2024 04:16 pm
Published on:
16 Aug 2024 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
