26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: गंगरेल डैम के 12 गेट खुले, धमतरी से छूटा खतरे का पानी… बलौदाबाजार गरियाबंद में उफान मार रहे नाले

Heavy Rain: जिले पानी-पानी से हाहाकार हो गया है। गंगरेल डैम के 12 गेट खोले गए। ऊपर से बादल मंडरा रहे हैं। कांकेर में सोमवार को ही जनपद अध्यक्ष समेत 4 लोग नाले में बह गए हैं।

2 min read
Google source verification
CG Heavy Rain

Heavy Rain: बलौदाबाजार में लगातार 2 दिन से घनघोर बारिश हो रही है। इसके चलते प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े डैम ‘गंगरेल’ का पानी खतरे के निशान से ऊपर चला गया। डैम फुटने के डर से मंगलवार सुबह 3, दोपहर में 8 और शाम तक 12 गेट खोलकर 85 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। ये पानी रुद्री बैराज पहुंचा, जहां से 25 हजार क्यूसेक पानी सीधे महानदी में छोड़ दिया है। इसके चलते गरियाबंद में राजिम के आसपास और बलौदाबाजार के पलारी ब्लॉक में बहुत से नाले उफान मारने लगे हैं।

Heavy Rain: मूसलाधार बारिश

गंगरेल से पानी छुटने के बाद नदी-नालों का जल स्तर किस तेजी से बढ़ा है, इसे ऐसे समझिए कि धमतरी से छोड़ा गया पानी करीब 8 घंटे में राजिम पहुंचता है। दोपहर में जब 8 गेट खोलने से पहले ही महानदी के बीचोबीच स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर के 6 फीट नीचे पानी चल रहा था। शाम 5 बजे के बाद 12 गेट खोल दिए गए। (Heavy Rain) ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार सुबह तक पानी मंदिर के करीब पहुंच जाएगा। वैसे, ऐसा बहुत कम मौकों पर ही हुआ है जब पानी मंदिर तक पहुंचा है। लेकिन, चिंता की बात ये है कि मंगलवार रात तक भी इलाके में मूसलाधार बारिश जारी थी।

नदी में बाढ़ आने की आशंका

ऐसे में नदी में बाढ़ आने की आशंका बढ़ गई है। रात में लगातार बारिश होने पर आशंका है कि नवापारा में वार्ड 15 का देवार पारा, सोमवारी बाजार, श्री रामजानकी पारा, मंडी के पीछे वाला इलाका समेत कई निचली बस्तियां जतनमग्न हो सकती हैं। इधर, बलौदाबाजार जिले में भी मंगलवार दोपहर बाद नालों का जल स्तर अचानक बढ़ने लगा। खासकर पलारी ब्लॉक और आसपास के इलाकों में।

यह भी पढ़ें: Weather Update Today: भीषण गर्मी का बड़ा अलर्ट

पुलिस जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में इनवॉल्व

यहां कई जगहों पर लोग 4-5 फीट ऊपर पानी चलने के बाद भी इस बात से बेखबर नाला पार करते दिखे कि ये लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ सकती है। गौरतलब है कि सोमवार को कांकेर के अंतागढ़ में जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 4 लोग इसी तरह उफान मारते नाले को पार करते वक्त बह गए थे। (Heavy Rain) सीएम-विधायक से लेकर बीएसएफ और पुलिस जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में इनवॉल्व हुए, तब जाकर उनकी जान बच पाई थी।

पुराना बांध लबालब होकर छलकने लगा

Heavy Rain: लगातार बारिश से हथबंद का पुराना बांध लबालब होकर छलकने लगा है। ये पानी हथबंद से सिमगा और तिल्दा को जोड़ने वाली सड़क को काटते हुए बहता है। लोग आना-जाना कर सकें इसलिए हथबंद में पेट्रोल पंप के आगे एक पुलिया बनाई गई। बनाने वालों ने ऊंचाई इतनी कर दी कि पानी पुलिया से गुजरता ही नहीं। अगल-बगल से बहता है। इसके चलते पुलिया के दोनों ओर 100-100 मीटर सड़क बह गई है। कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने यहां कई ट्रिप मिट्टी पटकवाई थी, वो भी बह गई।

पानी के बहाव ने अब यहां 3-4 फीट गहरा गड्ढा कर दिया है। इसके चलते मंगलवार को हथबंद से सिमगा और तिल्दा जाने वाले रोड पर दोनों ओर 1 किमी लंबा जाम लगा रहा।(Heavy Rain) ट्रैफिक संभालने पुलिस ने यहां 3-4 जवानों की ड्यूटी लगाई थी। सीढ़ियों के अस्थाई पुल के जरिए ये लोगों को बारी-बारी इस पार से उस पार जाने में मदद कर रहे थे।

हैवी लोड गाड़ियां हादसे की वजह

हथबंद से कुछ दूर ही सीमेंट क्लिंकर और कोयले की लोडिंग-अनलोडिंग का काम होता है। ऐसे में सीमेंट कंपनी की हैवी लोड वाली गाड़ियां यहां से हर दिन 70-100 टन का परिवहन कर रहे हैं। इन गाड़ियों के भार की वजह से भी सड़क की हालत ज्यादा खराब हुई है।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग