
CG Heavy Rain
CG Heavy Rain: बगीचा क्षेत्र में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते अब आम लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। खबर है कि भारी बारिश के बाद जिले के बगीचा ब्लॉक का घाघीया नाले पर बना रपटा टूटकर अलग हो गया है, जिसके चलते गांव की कई बस्तियां टापू में तब्दील हो गई हैं। मुख्य मार्ग से कई मोहल्लों का संपर्क टूट गया है।
CG Heavy Rain: इधर दूसरी ओर खबर है कि बगीचा के डोड़की नदी भी भारी बारिश के बाद उफान पर है। नदी में पानी के उफान के चलते बगीचा डोड़की नदी के किनारे संचालित हो रही सरकारी शराब दूकान भी बाढ़ की चपेट में आ गई है। जानकारी के मुताबिक शराब दुकान में पानी घुस जाने के कारण शराब की बोतलें पानी मे डूब गई और शराब की बोतलें फूट भी गईं।
Published on:
10 Aug 2024 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
