Illegal Liquor Seized: बलौदाबाजार जिले में शराब माफियाओं ने अवैध शराब छिपाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। पुलिस ने यहां से 8-10 बोरियां शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है।
बताया जा रहा है कि एक निर्माणाधीन मकान के सैप्टिक टैंक को शराब के गुप्त ठिकाने में बदल दिया। पुलिस ने छापेमारी कर 8 बोरियों में भरी 1100 शीशियां (करीब 22 पेटी) अवैध शराब जब्त की है। यह मामला बिनौरी गांव के बाहर, मुख्य मार्ग पर स्थित एक खेत में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकान का है। इस घर के मालिक दुर्गेश ध्रुव हैं। फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है, जिसने यहां पर शराब की बोरियां रखी।