
रायपुर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी सुविधा (Online Liquor Home Delivery) शुरू हो गई। आबकारी विभाग ने सुबह आठ बजे से ऑर्डर ऐप और वेबसाइट के माध्यम लेने की तैयारी की है। ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग की वेबसाइट सीएएमसीएल डॉट इन है। एंड्राइड फोन में सीएसएमसीएल ऐप के माध्यम बुकिंग की जा सकती है।
रायपुर में इसके लिए चार दुकानों में तैयारी की गई है। वर्तमान में एक-एक दुकान में पांच-पांच डिलीवरी ब्वाय तैनात किए गए हैं। बुकिंग का टाइम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक का रखा गया है। एक ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5 लीटर तक ही ऑर्डर कर सकता है। डिलीवरी की सुविधा दुकान से 15 किलोमीटर तक ही मिल पाएगी। जिसके लिए डिलीवरी चार्ज 100 रुपए देना होगा।
यह है शर्तें
- शराब की डिलीवरी प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक डिलीवरी बॉय के माध्यम से की जाएगी। होम डिलीवरी की अवधि में जिले के कलेक्टर के द्वारा वृद्धि या कमी की जा सकती है।
- ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग की वेबसाइट सीएएमसीएल डॉट इन है। एंड्राइड फोन में सीएसएमसीएल एप के माध्यम बुकिंग की जा सकती है।
- ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तथा पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा।
- एक ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5 लीटर तक ही ऑर्डर कर सकता है।
- होम डिलीवरी दुकान से सिर्फ 15 किलोमीटर तक ही दी जाएगी।
- शराब की कीमत, डिलीवरी चार्ज रुपए 100 रुपए जीएसटी तथा पेमेंट गेटवे चार्जेस ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
- ऑर्डर की हुई शराब नहीं लेने पर ऑनलाइन रिफंड भी किया जाएगा।
- ग्राहक का ऑर्डर कंफर्म होने के बाद ग्राहक को डिलीवरी के लिए ओटीपी आएगा। जिसे डिलीवरी ब्वाय को बताना अनिवार्य होगा।
Published on:
24 Jan 2022 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
