
Road Accident: बलौदा बाजार जिले के पहंदा में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक नर्स की मौत हो गई। मृतिका फुलेश्वरी साहू रायपुर से बलौदाबाजार आ रही थी। यहीं एक नर्सिंग होम में काम करती थी। आमतौर पर बस में आती थी। इस दिन बस लेट होने की वजह से पति अजीत साहू के साथ बाइक पर बलौदाबाजार के लिए निकली थी। साथ में उनका 5 साल का बच्चा भी था।
बताते हैं कि पलारी के करीब पहंदा गांव पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। इससे बाइक बेकाबू होकर गिर गई। ड्राइवर महिला को ट्रक ने कुचलकर फरार हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अजीत और उनका बच्चा बाल-बाल बचे हैं। हादसे के बाद इकट्ठी हुई भीड़ बच्चे की बात सुनकर भावुक थी। सड़क पर पड़ी मां की लहुलूहान लाश देखकर वह लगातार लोगों से कह रहा था… अंकलजी, मेरी मम्मी को उठा दो न। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च को नर्सिंग होम की एक और ब्रांच का शुभारंभ होना है। फुलेश्वरी साहू रायपुर से आमंत्रण पत्र लेकर भी निकली थी। जो हादसे के बाद सड़क पर बिखरे पड़े मिले। हादसा पलारी थाना इलाके में हुआ।
मासूम बच्चे ने बताया कि, उसके स्कूल की छुट्टी लग गई है वे लोग गांव जा रहे थे। तभी मम्मी को ट्रक वाला पीछे से ठोककर चला गया। वहीं, पलारी थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे के मुताबिक, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक की पहचान कर रही है। फरार चालक की तलाश और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
Published on:
29 Mar 2025 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
