
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में एक दंपती ने अनोखे अंदाज में न्याय की गुहार लगाई है। दरसअल कलेक्ट्रेट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला और पुरूष जमीन में लोटते हुए कलेक्टर के पास पहुंचे। देखकर लोग हैरान रह गए। कुछ समझ में नहीं आ रहा था। हालांकि कलेक्टर से बातचीत के बाद मामला समझ में आया।
CG News: बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय सारंगढ़ में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन के दौरान दंपति ने न्याय पाने के लिए जो जद्दोजहद किया देखकर हर किसी का दिल दहल गया। दोनों ने अनोखे तरीके से न्याय की अपील की। शाष्टांग करते हुए और जमीन पर लोटते हुए दंपती ने कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई। उनका आरोप है कि पिछले 13 सालों से उनकी जमीन अपर सोनिया जलाशय योजना के डूबान क्षेत्र में आ गई है, लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला
दंपती ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को बार-बार आवेदन दिए। फिर भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपने शरीर पर आवेदन पत्र चस्पा किए और मुख्य सड़क से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक इसी अंदाज में पहुंचे। पीड़ित व्यक्ति ने चेतावनी दी है कि 15 दिनों के भीतर मुआवजा नहीं मिला, तो वे मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे। अपर कलेक्टर वर्षा बंसल ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले का समाधान किया जाएगा।
Updated on:
01 Oct 2024 06:08 pm
Published on:
01 Oct 2024 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
