23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन पर लोटते हुए कलेक्टर के पास पहुंचे पति-पत्नी, कहा- न्याय चाहिए.. नहीं तो आत्मदाह कर लेंगे

CG News: जमीन पर लोटते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचना और रोते बिलखते हुए न्याय की गुहार लगाना शायद आपने पहले ऐसा कभी नहीं देखें होंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ में यह मामला सामने आया है...

less than 1 minute read
Google source verification
collector

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में एक दंपती ने अनोखे अंदाज में न्याय की गुहार लगाई है। दरसअल कलेक्ट्रेट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला और पुरूष जमीन में लोटते हुए कलेक्टर के पास पहुंचे। देखकर लोग हैरान रह गए। कुछ समझ में नहीं आ रहा था। हालांकि कलेक्टर से बातचीत के बाद मामला समझ में आया।

यह भी पढ़ें: CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

CG News: लोगों का दहल गया दिल

CG News: बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय सारंगढ़ में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन के दौरान दंपति ने न्याय पाने के लिए जो जद्दोजहद किया देखकर हर किसी का दिल दहल गया। दोनों ने अनोखे तरीके से न्याय की अपील की। शाष्टांग करते हुए और जमीन पर लोटते हुए दंपती ने कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई। उनका आरोप है कि पिछले 13 सालों से उनकी जमीन अपर सोनिया जलाशय योजना के डूबान क्षेत्र में आ गई है, लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला

दंपती ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को बार-बार आवेदन दिए। फिर भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपने शरीर पर आवेदन पत्र चस्पा किए और मुख्य सड़क से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक इसी अंदाज में पहुंचे। पीड़ित व्यक्ति ने चेतावनी दी है कि 15 दिनों के भीतर मुआवजा नहीं मिला, तो वे मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे। अपर कलेक्टर वर्षा बंसल ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले का समाधान किया जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग