बलरामपुर

आधी रात 10वीं की छात्रा दूसरे कमरे में पढऩे चली गई, कुछ देर बाद बहन पहुंचीं तो नजारा देखकर उड़ गए होश

Commits Suicide: स्कूल (School) नहीं जाने पर बड़े भाई ने सुबह लगाई थी फटकार, रात में खाना खाने के बाद अपनी बड़ी व छोटी बहन के साथ कमरे में सो रही थी, अचानक उठी और कॉपी-किताब लेकर चली गई थी दूसरे कमरे में

2 min read
Commits suicide

कुसमी. Commits Suicidee: 10वीं कक्षा में अध्ययनरत एक छात्रा स्कूल नहीं गई तो बड़े भाई ने उसे फटकार लगाई थी। उसने कहा था कि कोई न कोई बहाना बनाकर आए दिन स्कूल नहीं जाती हो। इस बात से छात्रा क्षुब्ध थी। बुधवार की रात खाना खाने के बाद वह अपनी बड़ी व छोटी बहन के साथ कमरे में सो रही थी।

आधी रात वह उठी और कॉपी-पुस्तक लेकर दूसरे कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद बहनें पहुंची तो वह फांसी पर लटकी हुई थी। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और आगे की प्रक्रिया पूरी की।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से कुछ दूरी पर ग्राम चंपानगर निवासी मनी यादव कई वर्ष से मकान बनाकर परिवार समेत रह रहे हैं। उनका छोटा भाई लल्लू यादव अमरपुर पंचायत के उपसरपंच रह चुके हैं और भाजपा के पदाधिकारी हैं।

मनी यादव की पुत्री 16 वर्षीया अमृता सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 10 की छात्रा थी। वह बुधवार को स्कूल नही गई थी। इस बात पर उसके बड़े भाई अर्जुन ने स्कूल न जाने का कारण पूछा तो उसने स्कूल ड्रेस नहीं होने की बात बताई। इस पर अर्जुन ने उसे हल्का फटकार लगाते हुए उससे कहा कि कुछ न कुछ बहाना बनाकर हमेशा स्कूल नही जाना चाहती हो।

इधर रात को अमृता अपनी बड़ी बहन अनिता व एक छोटी बहन के साथ भोजन करने के बाद एक ही कमरे में सो गई थी। उसकी बहनों ने बताया कि अमृता सुबह करीब 3 बजे अपनी पुस्तक-कॉपी लेकर दूसरे कमरे में पढऩे के नाम से चली गई थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो अनिता उस कमरे में पहुंची तो नजारा देखकर उसके होश उड़ गए।


फांसी पर लटका था शव
बहन ने देखा तो कमरे के बाहर पुस्तक-कॉपी रखा था, जब वह भीतर पहुंची तो अमृता फांसी के फंदे पर झूल रही थी। यह देख वह शोर मचाती हुई परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन पहुंचे लेकिन उसकी सांसे थम चुकी थीं।


पुलिस ने उतरवाया शव
सूचना पर कुसमी थाना के एसआई कोमल तिग्गा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों की टीम ने उसका पीएम किया। छात्रा की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि बड़े भाई की डांट से क्षुब्ध होकर उसने ये कदम उठाया है।

Published on:
18 Nov 2021 11:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर